Panna News: अपने भोजनालय से घर जा रहे भाइयों का रास्ता रोककर की मारपीट

अपने भोजनालय से घर जा रहे भाइयों का रास्ता रोककर की मारपीट
  • भाइयों का रास्ता रोककर की मारपीट
  • दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर भी हुआ मामला दर्ज
  • लात, घूसों व थप्पड से मारपीट की गई

Panna News। रैपुरा कस्बा मुुख्यालय स्थित अवंती चौक के पास दमोह रोड में रास्ता रोककर दो भाइयों के साथ मारपीट की जाने की घटना सामने आई है। फरियादी ललित कुमार पिता दीनदयाल शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 कस्बा रैपुरा द्वारा अपने छोटे भाई रोशन के साथ थाना रैपुरा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि दिनांक 15 नवम्बर की रात्रि को 10:20 बजे वह अपने शारदा भोजनालय से अपने भाई के साथ घर जा रहा था तभी अवंती चौक के पहले दमोह रोड पर कस्बा के अभय उर्फ टोनू जैन, उसका बडा भाई सुशील जैन एवं पिता सोमचन्द जैन द्वारा आकर हम दोनोंं भाइयों का रास्ता रोक लिया अभय हाथ में राड लिए हुए था जो कहने लगा कि मेरे लडक़े को चांटा क्यों मारा तो मैंने कहा कि नहीं मारा इतने में अभय उर्फ टोनू और उसका पिता सोमचन्द्र गालियां देने लगे तो मैंने तीनों को गाली देने से मना किया तो तीन लोग मेरे भाइयों को राड से मारपीट करने लगे। सुशील द्वारा हाथ-घूसों से मारपीट की गई जिससे हम लोगों को चोटें आई है। दोनों भाइयों के चिल्लाने पर कस्बा रैपुरा की उम्मेद लोधी, लोकेन्द्र सिंह बुंदेला ने बीच-बचाव किया तब तीनों लोग वहां से भाग जो कि जाते समय कह रहे थे कि रिपोर्ट करने जाओगे तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।

दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर भी हुआ मामला दर्ज

घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के अभय जैन द्वारा एक दिन पूर्व दिनांक 14 नवम्बर को हुए घटना विवाद को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें फरियादी अभय पिता सोमचन्द्र जैन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गंज हाल निवासी ग्राम भरवारा थाना रैपुरा द्वारा बताया कि दिनांक 14 नवम्बर की शाम 06 बजे अपनी गाडी में पेट्रोल डलवाने पम्प गया था बच्चे अर्थव तथा दुर्गेश अग्रवाल चाय नाश्ते की दुकान पर बैठा दिया था इसके बाद पेट्रोल डलवाकर वापिस आया तो लडका अर्थव रोने लगा तब मैंने पंूछा तो रितेश कुशवाहा ने बताया कि राजू ललित शर्मा यही बैठे चाय पी रहे थी जिन्होंने बिना वजह अर्थव के गाल में थप्पड मार दिया तब मेरे द्वारा उससे बच्चे को थप्पड मारने का उलाहना दिया तो राजू ललित शर्मा एवं उसके भाई रोशन शर्मा छड़ लेकर मारने दौडे तो मौके पर विनय, दुर्गेश और जावेद आदि ने हम दोनों को अलग किया तथा कहा कि तुम दोनों अपने-अपने घर चले जाओ तो मैं घर चला गया अगले दिन 15 नवम्बर को रात 10 बजे मैं और रितेश कुशवाहा अपनी दुकान से घर जा रहे थे तभी वहां राजू और उसका भाई रोहन मिले गालियां देने लगे मना करने पर कहा कि ऐसे ही करेगें और हाथ में लिए डण्डे से मारपीट करने लगे जिससे जमीन में गिर गया। रितेश कुशवाहा बचाने लगा तो उसके साथ भी लात, घूसों व थप्पड से मारपीट की गई।

चिल्लाने पर पिता सोमचन्द्र जैन माँ सुनीता जैन आ गए तब दोनों घर चले गए जो कि जाते समय कह रहे थे दोबारा कभी हमारे सामने आए तो जान से मार देगें। दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 296, 115, 351(2), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Created On :   19 Nov 2024 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story