Panna News: भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन
  • महाविद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन
  • प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित किया गया
  • चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Panna News। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ.एस.पी.एस. परमार एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. सचिन गोयल के नेतृत्व में हिंदी दिवस का आयोजन महाविद्यालय कला भवन में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.के. वर्मा एवं सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. व्ही.के. दीक्षित एवं डॉ. एस.एस. राठौर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत अनेक भाषाओं का देश है। सुदूर अतीत से ही भारतवर्ष में परस्पर भिन्न प्रतीत होने वाली अनेक भाषाओं की प्रवाह परंपरा विद्यमान है। विषय प्रस्तावना रखते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. सचिन गोयल ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी भाषा भारत की एकता की मजबूत कड़ी है। हिंदी को सिर्फ भाषा नहीं कहा जा सकता है यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति प्राध्यापक डॉ. व्ही.के. दीक्षित ने विद्यार्थियों को समझाया कि हिंदी संपूर्ण विश्व में तीसरी सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा के द्वारा हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप स्वीकार किया गया था। विषय विशेषज्ञ के रूप में सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. एस.एस. राठौर ने विद्यार्थियों को समझाया कि संस्कृत, पाली, प्राकृत के पश्चात अपभ्रंश होते हुए हिंदी भाषा का उदय हुआ। कला संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. विनय श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लगातार आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की आयोजक डॉ. राममोहन तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य हिंदी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व महसूस कराना है। हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. वरदानी प्रजापति द्वारा भी विद्यार्थियों को हिंदी दिवस का महत्व समझाया गया। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. सचिन गोयल द्वारा इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान सौम्या नामदेव, द्वितीय स्थान शालिनी रजक बी.कॉम. प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान अमृता पाण्डेय को प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. पियूषा शर्मा राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. राममोहन तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. बी.एन. जायसवाल सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, डॉ. अंकिता सोनी सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी, डॉ. सिद्धू सिंह विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र, डॉ गुलाबधर, डॉ. सतीश त्रिपाठी विभागाध्यक्ष संस्कृत, डॉ. पुष्पराज चौरसिया भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ सदस्य तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Created On :   18 Sept 2024 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story