- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश: रविवार को रहली में...
मध्य प्रदेश: रविवार को रहली में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अरूण यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अपने तीन दिवसीय सागर जिले के दौरे पर पहुॅचे पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण यादव आज रहली में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, ब्लॉक अध्यक्ष रत्नेश पटेल, नगर अध्यक्ष दीपक जैन, पीसीसी सह प्रभारी वीरेंद्र दवे, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, अनूप ददरया, कमलेश साहू सौरभ हजारी, ज्योति पटेल, प्रदेश महासचिव वीरसिँह यादव व विकास शर्मा आदि उपस्थित थे।अरूण यादव ने चर्चा की शुरूआत में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाईयों ने सामुहिक विवाह योजना में नव विवाहित जोड़ों को सांठगांठ कर नकली टीवी दे दिये। जिसमें करोड़ों की हेराफेरी की गई है। भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम पर हैं और इसकी जॉच होनी चाहिए। यहां सरकारी जमीन पर बड़े बड़े मॉल बनाये जा रहे हैं इसकी भी जॉच होनी चाहिए।
#मध्यप्रदेश: रविवार को #रहली में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री #अरूण_यादव ने #भाजपा पर साधा निशाना (1/6)#madhyapradesh #arunyadav @INCMP @INCIndia @BJP4MP @BJP4India #mpnews #mpbreakingnews #mplatestnews #rahaliassembly #breakingnews #MPElections2023 pic.twitter.com/T6A0GaK6Jr
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2023
#मध्यप्रदेश: रविवार को #रहली में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री #अरूण_यादव ने #भाजपा पर साधा निशाना (2/6)#madhyapradesh #arunyadav @INCMP @INCIndia @BJP4MP @BJP4India #mpnews #mpbreakingnews #mplatestnews #rahaliassembly #breakingnews #MPElections2023 pic.twitter.com/RYQ2YXBZ5O
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2023
#मध्यप्रदेश: रविवार को #रहली में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री #अरूण_यादव ने #भाजपा पर साधा निशाना (3/6)#madhyapradesh #arunyadav @INCMP @INCIndia @BJP4MP @BJP4India #mpnews #mpbreakingnews #mplatestnews #rahaliassembly #breakingnews #MPElections2023 pic.twitter.com/C9v3Yc61hr
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2023
अरुण यादव ने क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी खर्च पर विवाह सम्मेलन के आयोजन में बेटियों को विदाई में खुशियों की जगह नकली टीवी और पायलों के नाम पर छल कपट व धोखा दिया है। उन्होंने चर्चा में कहा कि 2023 में हम माननीय श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगें। नारी सम्मान योजना कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत 500 मे रसोई गैस, 1500 रू प्रतिमाह मातृशक्ति को दिये जावेंगें। यह योजना हमारी माताओं और बहनों के परिवारों को मॅहगाई से राहत दिलायेगी। इसके साथ ही कन्या विवाह में हमने 2018 में कांग्रेस की सरकार बनते ही कन्या विवाह अंतर्गत 51 हजार नगद दिये जाने की शुरूआत की थी, 2023 में भी हम इसे यथावत् रखेंगें।
#मध्यप्रदेश: रविवार को #रहली में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री #अरूण_यादव ने #भाजपा पर साधा निशाना (4/6)#madhyapradesh #arunyadav @INCMP @INCIndia @BJP4MP @BJP4India #mpnews #mpbreakingnews #mplatestnews #rahaliassembly #breakingnews #MPElections2023 pic.twitter.com/ApC4PIEn1Q
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2023
#मध्यप्रदेश: रविवार को #रहली में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री #अरूण_यादव ने #भाजपा पर साधा निशाना (5/6)#madhyapradesh #arunyadav @INCMP @INCIndia @BJP4MP @BJP4India #mpnews #mpbreakingnews #mplatestnews #rahaliassembly #breakingnews #MPElections2023 pic.twitter.com/dd2EQNTSqN
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2023
#मध्यप्रदेश: रविवार को #रहली में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री #अरूण_यादव ने #भाजपा पर साधा निशाना (6/6)#madhyapradesh #arunyadav @INCMP @INCIndia @BJP4MP @BJP4India #mpnews #mpbreakingnews #mplatestnews #rahaliassembly #breakingnews #MPElections2023 pic.twitter.com/MQTDZYBIbs
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2023
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अरूण यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन, नियमितीकरण की मॉगों पर अमल किया जावेगा। साथ ही शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जावेंगें।
"जीते चाहे हारें, वोट तो कांग्रेस खों ही दे हैं।"
यह कहना है रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कडता में रहने वाली अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति की महिलाओं का। दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र में पार्टीजनों व आमजनता से संवाद करने निकले थे। ग्राम कड़ता से निकलने पर बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति की महिलाओं ने उनके स्वागत में घेर लिया और फूल मालाओं से लाद दिया। अरुण यादव ने अपने चिर परिचित अंदाज में बुंदेली में ही उनसे बात करना शुरू कर दी और कांग्रेस की योजनाओं व संकल्पों पर चर्चा की। उन्होंने यहां स्थापित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
#मध्यप्रदेश: नारी सम्मान योजना के माध्यम से प्रदेश की मातृशक्ति को बनाएंगे समृद्ध और सशक्त - अरूण यादव (1/2)#madhyapradesh #arunyadav @INCMP @INCIndia @BJP4MP @BJP4India #mpnews #mpbreakingnews #mplatestnews #rahaliassembly #breakingnews #MPElections2023 pic.twitter.com/auf97qIc0K
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2023
#मध्यप्रदेश: नारी सम्मान योजना के माध्यम से प्रदेश की मातृशक्ति को बनाएंगे समृद्ध और सशक्त - अरूण यादव (2/2)#madhyapradesh #arunyadav @INCMP @INCIndia @BJP4MP @BJP4India #mpnews #mpbreakingnews #mplatestnews #rahaliassembly #breakingnews #MPElections2023 pic.twitter.com/Mu2i7o2Xh1
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2023
Created On :   4 Jun 2023 10:15 PM IST