मध्य प्रदेश चुनाव 2023: क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए कांग्रेस को वोट दे - रामनिवास रावत

क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए कांग्रेस को वोट दे - रामनिवास रावत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भौगोलिक दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा, जिसका क्षेत्रफल ढाई सो किलोमीटर से भी अधिक है तथा जो कूनो टाइगर सेंचुरी के नाम से देश के पटल पर चर्चित है। इस विधानसभा के उम्मीदवार वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास रावत ने गुरूवार को सुदूर अंचल का तूफानी दौरा कर धननैचा, चांदूपुरा, आमली का सहराना, हसीलपुर, हिंडोली का सहराना, बलावनी, भुरेदी, चक्क, मल्लूपुरा, डाटेंटी, मालीपुरा, सुखवास आदि ग्रामों का भ्रमण कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

रावत ने विभिन्न नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा विजयपुर क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को वोट दे। उन्होंने कहा कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार विकास पुरुष कमलनाथ के नेतृत्व में बनने जा रही है। भाजपा के अठारह वर्ष के कुशासन से सभी वर्ग परेशान है तथा इस चुनाव से पीड़ित तथा परेशान लोगों को निजात मिलेगी। रावत ने कहा कि कांग्रेस ने जो गारंटी दी है, वह उन्हे वो पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। अतः कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान दे।

उन्होंने इस दौरान केन्द्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की शिवराज सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए। रावत ने कहा कि मध्यप्रदेश इन दिनों बेरोजगारी का हब बना हुआ है। पढ़ा लिखा नौजवान नौकरी के लिये इधर से उधर भटक रहा है। वहीं अपराधों में मध्यप्रदेश की गिनती नंबर वन पर चल रही है। इन सभी से मुक्ति के लिये मतदाता इस बार परिवर्तन कर कांग्रेस की सरकार बनाने मे अपना योगदान दें।

Created On :   9 Nov 2023 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story