मध्य प्रदेश: स्लीमनाबाद टनल का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें- उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

स्लीमनाबाद टनल का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें- उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल
  • निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें- उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल
  • स्लीमनाबाद टनल कार्य की प्रगति की समीक्षा की
  • बैठक में कई अधिकारी रहे उपस्थित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में स्लीमनाबाद टनल निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने और आवश्यक सावधानियों का ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्र के नीचे टनल निर्माण करते हुए विशेष सावधानी बरती जाये। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा स्लीमनाबाद टनल निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई थी।

बरगी व्यपवर्तन परियोजना से जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना एवं रीवा सहित आस-पास के जिलों के कृषकों को सिंचाई और ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। औद्योगिक इकाइयों को भी नहर प्रणाली के माध्यम से जल आपूर्ति होगी।

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, प्रमुख सचिव वित्त मनीष सिंह, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   6 Aug 2024 10:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story