Chhindwara news: खूंखार भेडिय़ा से जंग जीतने वाली भुजलो बाई से सीएम ने वीडियो कॉल पर की बात, पूछा इलाज मिल रहा है या नहीं
- सीएम ने साहस की सराहना की
- कहा- जरूरत पड़ी तो एयर लिफ्ट कर भोपाल में कराएंगे इलाज
- कलेक्टर ने दिए अनुदान राशि के चैक
Chhindwara। भेडिय़ा के हमले से घायल साहसी महिलाओं से प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर चर्चा की और उनका हालचाल जाना। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे घायल वृद्ध भुजलो बाई के छोटे लडक़े रामकुमार डेहरिया के मोबाइल पर सीएम का वीडियो कॉल आया जहां तकरीबन सात मिनट तक सीएम ने घायल महिला का हाल-चाल जाना।
मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई के साहस की सराहना करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एक लाख रूपए भी स्वीकृत किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहादुर बहनों का साहस और संघर्ष प्रेरणास्पद है। श्रीमती भुजलो बाई के उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया गया है कि आवश्यक होने पर एयरलिफ्ट कर भोपाल में उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पीडि़ता के परिजनों से पूछा कि महिलाओं को इलाज मिल रहा है या नहीं।
यकीन नहीं हुआ सीएम साहब का फोन आया
जिला अस्पताल में भर्ती भुजलो बाई की देखरेख कर रहे छोटे बेटे रामकुमार डेहरिया के मोबाइल पर सीएम का वीडियो कॉल आया। पहले तो यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में बड़ी सहजता से उन्होंने हालचाल जाना। परासिया विकासखंड के डुंगरिया तितरा में निजी स्कूल चला रहे रामकुमार ने बताया कि बुधवार सुबह मां (भुजलो बाई) के साथ अस्पताल में थे। इस दौरान उनके मोबाइल में सीएम का वीडियो कॉल आया। यहां उन्होंने पहले मां के इलाज की जानकारी ली और कहा कि उचित इलाज के लिए अधिकारियों को कहा गया है। साहसी महिला का सरकार इलाज कराएगी और आवश्यकता पडऩे पर भोपाल एयर लिफ्ट भी किया जाएगा। रामकुमार डेहरिया ने बताया कि चर्चा के दौरान मां भुजलो बाई ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया कि उनके हाथ की सूजन कम नहीं हो रही है।
यह है मामला
बीते शुक्रवार सुबह तकरीबन पांच बजे खकराचौरई गांव के पास खेत में फसल की रखवाली कर रही भुजलो बाई उम्र ६५ वर्ष और दुर्गाबाई पर भेडिय़ा ने हमला कर दिया था। एक घंटे तक भेडिय़ा से जूझ रही दोनों महिलाएं गंभीर घायल हो गई थी। इसी बीच भुजलोबाई भेडि़ए पर फावड़े से वार किया, इससे भेडिय़ा निढाल हो गया, बाद में भेडिय़ा की मौत हो गई।
कलेक्टर ने दिए अनुदान राशि के चैक
बुधवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिला चिकित्सालय में महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एसडीएम सुधीर जैन व सिविल सर्जन डॉ.गोन्नाडे उपस्थित रहे। कलेक्टर ने घायल महिला भुजलो बाई डहेरिया को 1 लाख रुपए और दुर्गा बाई नरवाहे को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा।
Created On :   14 Nov 2024 4:09 AM GMT