Chhindwara news: जनपद सदस्य पर प्राणघातक हमला, हालत गंभीर

जनपद सदस्य पर प्राणघातक हमला, हालत गंभीर
  • गांव में अवैध शराब बेचने से मना किया था
  • हमला कर फरार आरोपी को तलाश में जुटी पुलिस
  • हमले में टापरे के सिर और हाथ पर गंभीर घाव

Chhindwara। छिंदवाड़ा के लोधीखेड़ा थाना अंतर्गत सौंसर में जनपद क्षेत्र क्रं 16 के वाघोड़ा निवासी जनपद सदस्य जनार्धन टापरे पर सोमवार शाम प्राणघातक हमले की वारदात सामने आई है। हमले में गंभीर रुप से घायल टापरे को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है। हमला कर फरार आरोपी को पुलिस तलाश रही है।

लोधीखेडा टीआई जितेंद्र यादव ने बताया कि टापरे सोमवार शाम 6 बजे वाघोड़ा जोड़ स्थित अपने होटल के काउंटर पर बैठे थे। आरोपी रविन्द्र उर्फ भूरा बोबडे मोटर साइकिल से होटल के सामने पहुंचा और टापरे को गालियां देने लगा।

टापरे कुछ समझ पाते तब तक आरोपी ने कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। हमले में टापरे के सिर और हाथ पर गंभीर घाव लगे है। होटल के नौकर ने आरोपी को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह कुल्हाडी से हमला करने का भय दिखाते हुए मौके से बाइक लेकर भाग निकला। खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

बताया जा रहा है कि टापरे ने आरोपी रविन्द्र को गांव में अवैध शराब बेचने से मना किया था। इसी के चलते आरोपी ने उन पर हमला किया है। घटना की विधायक विजय चौरे ने निंदा करते हुए पुलिस से कहा कि आरोपी को शीघ्र पकड़े।

Created On :   10 Dec 2024 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story