उत्तर प्रदेश: बैंकों तथा उसके आसपास पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहनों की भी की गई सघन चेकिंग

बैंकों तथा उसके आसपास पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहनों की भी की गई सघन चेकिंग
  • भदोही पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
  • संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गई सघन चेकिंग

डिजिटल डेस्क, भदोही। जनपद में स्थित बैंकों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में सोमवार को समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना तथा चौकी प्रभारियों द्वारा बैंकों व उसके आसपास सघन चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने सर्किल के थाना क्षेत्र व थाना तथा चौकी प्रभारियों सहित चेकिंग के लिए गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंक, पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार व उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं या नही। शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी। थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख प्वाइंटों पर संदिग्धों को चिन्हित करते हुए बैरियर लगाकर संदिग्ध बाइक सवारों व वाहनों को चेकिंग किया जा रहा है।

इस दौरान चेकिंग वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। बिना नम्बर और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने के लिए निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।

Created On :   11 Sept 2023 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story