Chhindwara News: भीषण सड़क हादसा...आयसर ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, एक युवक मृत, दो घायल

भीषण सड़क हादसा...आयसर ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, एक युवक मृत, दो घायल

    Chhindwara News: कुसमैली मंडी के समीप शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार आयसर ट्रक ने दो दुपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल तीन युवकों में से एक की मौत हो गई। तीनों युवक मंडी में हम्माली करते थे। तेज रफ्तार आयसर ट्रक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है। दूसरी घटना 20 नवम्बर को मुल्लू बाबा मंदिर के समीप हुई थी। इलाज के दौरान घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़े -यूपी में जीत की गारंटी बन गए हैं योगी, साढ़े सात वर्ष में अधिकांश चुनावों में मिली है एनडीए को जीत

    धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी महेन्द्र शाक्य ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 12.30 बजे नरङ्क्षसहपुर रोड से आ रहा आयसर ट्रक कुसमैली मंडी की ओर टर्न हुआ था। कुछ दूर जाने के बाद मंडी की ओर से आते दो बाइक पर सवार तीन युवकों को आयसर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर सवार पांढुर्ना के कोठिया निवासी 25 वर्षीय रूपेश पिता सीताराम इवनाती और दूसरी बाइक पर सवार राहुल कुमरे और रंजीत कुमरे को चोट आई थी। जिला अस्पताल मेे इलाज के दौरान रूपेश की मौत हो गई। रूपेश छिंदवाड़ा में रहकर कुसमैली मंडी में हम्माली करता था। पुलिस दुर्घटना के बाद से फरार आयसर ट्रक की तलाश कर रही है।

    दुर्घटना में घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम

    धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी महेन्द्र शाक्य ने बताया कि 63 वर्षीय निर्मल पिता फूलचंद डेहरिया २० नवम्बर को साइकिल से बनगांव से छिंदवाड़ा की ओर आ रहे थे। मुल्लू बाबा मंदिर के समीप किसी तेज रफ्तार वाहन ने निर्मल डेहरिया को टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

    Created On :   24 Nov 2024 6:42 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story