मध्यप्रदेश: ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नगरीय सीमा में स्थित उद्योगों को संपत्तिकर से छूट देने की मांग

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नगरीय सीमा में स्थित उद्योगों को संपत्तिकर से छूट देने की मांग
  • ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इन्वेस्टर्स समिट का होगा आयोजन
  • समिट से पहले ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखा पत्र
  • नगरीय सीमा में आने वाले उद्योगों को संपत्तिकर में राहत देने का किया अनुरोध

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवरीजनल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजनकर रहे है। ग्वालियर में आगामी 28 अगस्त को रीजनल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। ग्वालियर रीजनल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर नगरीय सीमा में आने वाले उद्योगों को संपत्तिकर में राहत देने का अनुरोध किया है। इसके साथ उन्होंने अपने पत्र में नगरीय क्षेत्र में स्थापित उद्योगों को सेवा शुल्क में मिले पचास फीसदी की छूट देने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री से किया है।

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि “आप निरंतर रूप से मध्यप्रदेश में आर्थिक निवेश को बढ़ाने हेतु अथक परिश्रम कर रहे है, जिसके सुखद परिणाम भी आना प्रारंभ हो चुके है। इसके लिये आपको मेरी ओर से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

कहा कि औद्योगिक संगठनों से चर्चा उपरांत मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश की नगरीय सीमाओं के भीतर स्थित औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित निकायों द्वारा सम्पत्तिकर लिया जाता है। जिसके कारण उद्योगों को दोहरे कराधान का सामना करना पड़ता है। प्रदेश के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिये यह आवश्यक है कि नगरीय सीमा के भीतर आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों को सम्पत्तिकर से पूर्णतः मुक्त रखा जावे। नगरीय क्षेत्र में स्थापित उद्योगों से सेवा शुल्क अन्य क्षेत्रों की तुलना में आधा अधिरोपित किया जावे। जिससे उद्योगों को न्यूनतम वित्तीय भार का सामना करना पड़े और वे अपनी उत्पादन शीलता और रोजगार सृजन में अधिकाधिक योगदान दे सकें। कृपया औद्योगिक क्षेत्रों को सम्पत्तिकर से मुक्त किया जाकर सेवा शुल्क अन्य क्षेत्रों की तुलता में आधा रखे जाने हेतु अनुरोध है। जिससे प्रदेश में नये निवेश को बढ़ावा मिल सके।

Created On :   9 Aug 2024 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story