आरोपी फरार: नौतनवा एक्सप्रेस की जनरल बोगी से जीआरपी ने पकड़ा 7.74 लाख का गांजा, सीट के नीचे 4 बैग में भरकर रखा गया था 77.410 किलोग्राम मादक पदार्थ
- जीआरपी ने पकड़ा 7.74 लाख का गांजा
- नौतनवा एक्सप्रेस की जनरल बोगी से मिला मादक पदार्थ
- 4 बैग में भरकर रखा गया था 77.410 किलो गांजा
डिजिटल डेस्क, सतना। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से उत्तरप्रदेश के नौतनवा की यात्रा पर निकली एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी से जीआरपी ने 7 लाख 74 हजार रुपए के 77.410 किलोग्राम गांजा की खेप पकड़ी है, मगर कोई आरोपी हाथ नहीं लगा। ऐसे में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। उप थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि शनिवार सुबह जबलपुर कंट्रोल रूम से 18201 नौतनवा एक्सप्रेस में गांजा की तस्करी होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर प्लेटफार्म पर पुलिस जवानों को तैनात कर ट्रेन का इंतजार करने लगे। दो घंटे की देरी से तकरीबन 8.27 मिनट पर एक्सप्रेस गाड़ी प्लेटफार्म-2 पर आकर रुकी, तो फौरन बताई गई बोगी में घुसकर सर्चिंग शुरू कर दी गई। इसी दौरान एक सीट के नीचे दो ट्रॉली बैग और दो बड़े थैले रखे मिले, जिनका कोई भी मालिक सामने नहीं आया तो यात्रियों से भी कुछ मदद नहीं मिली, लिहाजा चारों बैग जब्त कर चौकी लाए गए। चौकी में बैग खोलकर तलाशी ली गई तो उनमें 77 किलो 410 ग्राम गांजा रखा मिला, जिनकी कुल कीमत 7 लाख 74 हजार रुपए निकाली गईl
अज्ञात पर कायमी
जीआरपी ने अज्ञात व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि गांजा की खेप छत्तीसगढ़ से ही लोड की गई थी, मगर पकड़े जाने के डर से अज्ञात तस्कर रास्ते में ही ट्रेन से उतर गया। बताया गया है कि कटनी से भी एक टीम इस खेप का पीछा कर रही थी। इस कार्रवाई में जीआरपी के एएसआई रामशिरोमणि शुक्ला, प्रधान आरक्षक रामजी उपाध्याय, अशोक तिवारी, आरक्षक बृजनारायण तिवारी, प्रशांत यादव, आरती द्विवेदी, प्रिया सिंह, सुमन कचेर और आरपीएफ के आरक्षक अजीत सिंह यादव ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   31 March 2024 3:51 AM GMT