Chhindwara News: गर्भवती की जांच रिपोर्ट में गफलत, 15 दिन में लैब तक नहीं पहुंच पाई जांच टीम
- सीएमएचओ ने गठित की थी जांच टीम,परेशान हो रहे प्रार्थी
- 15 दिन में जांच टीम लैब तक नहीं पहुंची
- गलत रिपोर्ट की वजह से मानसिक तनाव से जूझ रही गर्भवती
Chhindwara। नरसिंहपुर रोड स्थित निजी पैथालॉजी लैब से एक गर्भवती की जांच रिपोर्ट में गफलत का मामला सामने आया था। गलत रिपोर्ट की वजह से मानसिक तनाव से जूझ रही गर्भवती महिला ने सीएमएचओ से लिखित शिकायत की थी। आनन-फानन में सीएमएचओ डॉ.एनके शास्त्री ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे। इस मामले की जांच शुरू होना तो दूर 15 दिन में टीम लैब तक नहीं पहुंच पाई है।
प्रार्थी नेहा इफ्राईम के पति शैलेन्द्र ने बताया कि शिकायत को लगभग 15 दिन बीत गए है लेकिन अभी तक जांच शुरू नहीं हो पाई है। शिकायत पर कार्रवाई न होने पर उन्होंने सीएमएचओ से मुलाकात की थी, पर उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह रवैये से लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली निजी लैबों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
यह था पूरा मामला
गर्भवती नेहा इफ्राईम ने लिखित शिकायत में बताया कि डॉक्टर की सलाह पर उसने मोरस्टेप पैथालॉजी लैब से डबल मार्कर टेस्ट कराया था। मोरस्टेप लैब से जारी रिपोर्ट में हाईरिस्क दर्शाया गया था। जिसमें गर्भ में पल रहे शिशु के एबनार्मल होने की संभावना जताई गई थी। इस रिपोर्ट से वह और उनका पूरा परिवार मानसिक तनाव में था। संदेह होने पर उन्होंने सेकेंड ओपिनियन के लिए नागपुर के डॉक्टर से संपर्क किया था। डॉ.शीतल एम दोढ़े ने जांच के बाद सभी रिपोर्ट नार्मल और गर्भ में पल रहे शिशु को स्वस्थ बताया है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
- दो सदस्यीय टीम को जांच के आदेश दिए है। टीम के सदस्य जल्द ही जांच कर रिपोर्ट सौपेंगे। जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ.एनके शास्त्री, सीएमएचओ
Created On :   9 Nov 2024 5:58 AM GMT