Chhindwara News: पेंच परियोजना की टेल डिस्ट्रीब्यूटरी में दो जगह स्केप गेट तोड़े, पाइप डालकर कुलबहरा नदी में ले जा रहे पानी

पेंच परियोजना की टेल डिस्ट्रीब्यूटरी में दो जगह स्केप गेट तोड़े, पाइप डालकर कुलबहरा नदी में ले जा रहे पानी
  • गेट तोडकर और पाइप डालकर नदी नालों में डाल रहे पानी
  • नहर में आगे नहीं बढ़ रहा पानी
  • पेंच परियोजना की नहरों से 17 दिसंबर से पानी छोड़ा

Chhindwara News: रबी सीजन की सिंचाई के लिए खोली गई पेंच परियोजना की टेल डिस्ट्रीब्यूटरी नहर का पानी खुद किसान ही आगे नहीं बढऩे दे रहे हैं। दो जगह नहरों में लगे स्केप गेट तोडक़र पानी नालों में बहाया जा रहा है। वहीं एक जगह पाइप डालकर नहर के पानी को कुलबहरा नदी में डायवर्ट कर दिया गया है। कुल 51 किलोमीटर लंबी टेल डिस्ट्रीब्यूटरी में अब तक महज 32 किलोमीटर तक ही पानी पहुंच पाया है। जबकि अब तीन जगह से पानी गलत तरीका अपनाकर डायवर्ट किए जाने से दूरी और घट गई है।

पेंच परियोजना की नहरों से 17 दिसंबर से पानी छोड़ा गया है। आरबीसी से जुड़ी टेल डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी आगे ही नहीं बढ़ पा रहा है। अधिकतम ३४ वे किमी तक पानी पहुंचा था। अब पाइप डालकर व स्केप गेट तोडक़र पानी नदी व नालों में डायवर्ट करने से २४ वें किमी तक ही पानी खत्म हो जा रहा है। आगे करीब २७ किमी पर परसगांव, बम्हनी, नौलाझिर, मुढिय़ाखेड़ा, गोहरगांव, गुमगांव, खापा सहित ५१ वें किमी में आखिरी गांव बतरी के किसान पानी का इंतजार कर रहे हैं।

टेल नहर में कहां कैसे डायवर्ट किया पानी

- टेल डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में 23 किलोमीटर पर भांडखापा के पास पाइप डालकर पानी कुलबहरा नदी में ले जाया जा रहा है।

- 24 वें किलोमीटर पर इमरजेंसी के लिए लगे नहर के स्केप गेट तोडकर पानी नाले में ले जाया जा रहा है।

- नहर के 32 वे किलोमीटर में नीलकंठी के पास भी स्केप गेट तोड़ दिया गया है। जबकि पानी नाले में बह रहा है।

चांद थाने में शिकायत, कार्रवाई नहीं

पेंच परियोजना के अधिकारियों ने नीलकंठी में स्केप गेट तोड़े जाने की नामजद शिकायत चांद थाने में की है। बावजूद इसके अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे इस तरह की हरकतें और बढऩे की आशंकाएं हैं। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी किसान मनमानी करने पर उतारू हैं। जिससे नहर का पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

Created On :   1 Dec 2024 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story