सशक्त व्यवस्थाएं: संभागायुक्त ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

संभागायुक्त ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
  • संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने तैयारियों का लिया जायाज
  • व्यवस्थाओं का लिया निरिक्षण
  • सेवाएं दुरूस्त करने के दिए आदेश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पन्ना प्रवास के दौरान जिले में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन संपन्न कराने के निर्देश दिए। चुनाव के दृष्टिगत अब तक की तैयारियों व आगामी कार्ययोजना की जानकारी लेकर समयावधि में कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित भी किया।

कमिश्नर डॉ. रावत ने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने विधानसभावार स्थापित स्ट्रांग रूम का अवलोकन भी किया। इसके अलावा महाविद्यालय परिसर में स्थापित विभिन्न कक्षों तथा मतगणना स्थल पर प्रवेश व निकास, पार्किंग एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में आयोग की गाइडलाइन अनुसार समय पूर्व आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर समय पूर्व सभी मूलभूत व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए कहा। इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार, कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र, एसडीएम संजय नागवंशी, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति भी उपस्थित रहे।

Created On :   30 March 2024 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story