राजनीति: प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे से रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 25 जून को
- 27 फरवरी को दिया था इस्तीफा
- उप चुनाव कराने की घोषणा
- कार्यकाल 4 जुलाई 2028 को समाप्त होने वाला था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । महाराष्ट्र में राज्यसभा की एक रिक्त सीट के लिए 25 जून को मतदान होगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के नेता प्रफुल्ल पटेल द्वारा बीते 27 फरवरी को इस्तीफा देने के कारण यह सीट रिक्त हुई थी। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की इस सीट के लिए उप चुनाव कराने की सोमवार को घोषणा कर दी है।
चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 6 जून को उप चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 13 जून और नामांकन पत्रों की जांच 14 जून होगी। 18 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे और मतदान 25 जून को होगी और शाम को ही मतों की गिनती होगी। प्रफुल पटेल का कार्यकाल 4 जुलाई 2028 को समाप्त होने वाला था।
पिंपरी चिंचवड़ के भोसरी में पकड़े गए 5 बांग्लादेशी घुसपैठिये : पिंपरी चिंचवड़ पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के आतंकवाद निरोधक शाखा ने फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार (25 मई) को भोसरी के शांतिनगर इलाके में की गई है। इस मामले में पुलिस ने शमीम नुरोल राणा (26), राज उर्फ सम्राट सदन अधिकारी (27), जलील नारू शेख उर्फ जलील नूर मोहम्मद गोलदार (38), वसीम अजीज उलहक मंडल उर्फ वसीम अजीउल हक हीरा (26), आज़ाद शमशुल शेख उर्फ अबुल कलाम शमशुद्दीन फकीर (32) को गिरफ्तार कर लिया है।
आतंकवाद निरोधक दस्ते के पुलिस कांस्टेबल सुयोग लांडे ने इस मामले में भोसरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके साथ उनके फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम और भारत में प्रवेश नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हैं और बिना किसी लाइसेंस या वैध दस्तावेज के रह रहे थे। ये फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट बनवाकर भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही आतंकवाद निरोधी दस्ते को मिली, उन्होंने छापेमारी कर पांचों नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सिम कार्ड, 11 हजार रुपये कीमत का मोबाइल, एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड आदि जब्त कर लिया। भोसरी पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Created On :   27 May 2024 7:17 PM IST