ट्रेनिंग: महाराष्ट्र में 8 वर्षों में पीएमकेवीवाई के तहत 12 लाख उम्मीदवारों को मिला कौशल प्रशिक्षण

महाराष्ट्र में 8 वर्षों में पीएमकेवीवाई के तहत 12 लाख उम्मीदवारों को मिला कौशल प्रशिक्षण
कौशल मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत वर्ष 2015 से अक्टूबर 2023 तक कुल 12 लाख 35 हजार 985 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के मुताबिक प्रशिक्षित उम्मीदवारों के रोजगार के लिए राज्य में कुल 64 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया जिनमें 9,470 उम्मीदवारों को रोजगार उपलब्ध हुआ।

राज्यसभा सदस्य धनंजय महाडिक ने उच्च सदन में सरकार से राज्य में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत किए जा रहे कार्यों और उनकी वर्तमान स्थिति का ब्यौरा जानना चाहा था। सांसद महाडिक के सवाल के लिखित जवाब में कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर यह जानकारी दी है। पिछले न वर्षों और चालू वर्ष के दौरान आवंटित और उपयोग की गई निधि सहित लाभार्थियों की संख्या के बारे में पूछे सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि वर्ष 2020 से 2022-23 के दौरान केंद्र प्रायोजित राज्य प्रबंधित (सीएसएसएम) घटक ने कुल 50.74 रुपये वितरित किए। इस अवधि के दौरान कुल 73.63 करोड़ रुपये उपयोग प्रमाणपत्र प्राप्त हुए हैं।

Created On :   13 Dec 2023 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story