Chhindwara News: निर्वाचन अधिकारी की दो टूक, कहा- अब भाजपा किसी भी दशा में गुटबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगी

निर्वाचन अधिकारी की दो टूक, कहा- अब भाजपा किसी भी दशा में गुटबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगी
  • भाजपा में पदाधिकारियों की कार्यशाला
  • मंडल चुनाव को लेकर कार्यशाला
  • बूथ समितियों के गठन में 3 महिलाओं की नियुक्ति

Chhindwara News: संगठन चुनाव के दूसरे चरण यानी मंडल अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया समझाने शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में हुई कार्यशाला में प्रदेश भाजपा से नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी व बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने दो टूक कहा कि अब पार्टी किसी भी दशा में गुटबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता की क्षमता और उपयोगिता का ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि मैं अपेक्षा करता हूं कि छिंदवाड़ा जिला पूरे प्रदेश के लिए आदर्श बने इसके लिए हम कार्य करेंगे। गौरतलब है कि मंडल चुनाव १ से १५ दिसंबर तक होने हैं। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने आम सहमति से ही चुनाव कराने निर्देशित किया है।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रथम चरण में प्राथमिक सदस्य बनाए गए जिसमें छिंदवाड़ा प्रदेश में आदर्श जिले के रूप में उभरकर सामने आया। श्री खंडेलवाल ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के कार्यकर्ताओं ने 4 लाख से ज्यादा प्राथमिक सदस्य बनाए हैं। उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के 1462 बूथों में से 1300 बूथों में बूथ समितियां गठित की जा चुकीं हैं, जो कि 90 प्रतिशत के लगभग है। जिला कार्यशाला का संचालन टीकाराम चंद्रवंशी ने किया। वहीं कार्यशाला में निर्वाचन सह प्रभारी पं रमेश दुबे, नत्थन शाह, विधायक कमलेश शाह, विजय झांझरी, जिपं उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, महापौर विक्रम अहके, परमजीत सिंह बिज, कांता ठाकुर, संजय पटेल, कमलेश उईके, विजय पांडे, लखन वर्मा, ज्योति डेहरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संगठन नियुक्तियों में वरिष्ठ और कनिष्ठ की लड़ाई नहीं

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने कहा कि अभी बूथ समितियों का चयन हुआ है, अब मंडल की नियुक्तियां होने जा रहीं हैं। बूथ अध्यक्ष के साथ पूरे 12 सदस्यों की नियुक्ति करना है, लेकिन बूथ समितियों के गठन में 3 महिलाओं की नियुक्ति अनिवार्य है। साथ ही उस बूथ में निवासरत सभी समाजों के व्यक्तियों को समिति में नियुक्त करना भी अनिवार्य है। संगठन नियुक्ति में वरिष्ठ और कनिष्ठ की लड़ाई नहीं है, लेकिन टेक्नोलॉजी का उपयोग करना वाला महत्वपूर्ण होगा। श्री यादव ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संगठन पर्व से संबंधित सभी पेंडिंग काम जल्द से जल्द पूरे करें। इस बार संगठन चुनाव में आवश्यक रूप से एक व्यक्ति एक पद की प्रक्रिया का पालन होगा।

शुभंकर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं: बंटी साहू

सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि संगठन के इस महापर्व को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है। उन्होंने कहा कि हमने 4 लाख से ज्यादा प्राथमिक सदस्य बनाए हैं। श्री साहू ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत खंडेलवाल के निर्देशन में हम बूथ से लेकर जिले तक एक मजबूत संगठन का गठन करेंगे। जिस प्रकार हम हमारे शुभंकर जिला अध्यक्ष शेषराव यादव के नेतृत्व में लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं, उसी प्रकार आगे आने वाले सभी चुनावों में अवश्य ही जीत दर्ज करेंगे।

Created On :   1 Dec 2024 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story