होली पर अपील: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने की अपील, बिजली-खंभे के पास या बिजली लाइनों के नीचे न करें होलिका दहन

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने की अपील, बिजली-खंभे के पास या बिजली लाइनों के नीचे न करें होलिका दहन
  • मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने की अपील
  • बिजली-खंभे के पास न करें होलिका दहन
  • बिजली लाइनों के नीचे न करें होलिका दहन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से सुरक्षित होलिका दहन के लिये अपील की है। कंपनी ने कहा है कि बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर या फिर बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन न करें। लाइनों के नीचे होलिका दहन से दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें। आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों एवं बिजली केबल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं एवं नागरिक बंधुओं से अपील है कि होलिका दहन बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करें और प्रसन्नता से त्यौहार मनाये।

Created On :   18 March 2024 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story