Panna News: दान उत्सव का आयोजन कर दिव्यांग छात्रावास के बच्चों के लिए बांटी गई सामग्री
- जेके सीमेन्ट द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
- पन्ना विधायक एवं कलेक्टर कार्यक्रम में हुए शामिल
- दिव्यांग बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति का मनमोहक गीत किया गया प्रस्तुत
Panna News: जेकेसेम पन्ना द्वारा पन्ना शहर स्थित सीडब्ल्यूएसएन दिव्यांग छात्रावास में दान उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के लिए उपहार स्वरूप उपयोगी सामग्री, खेलकूद की सामग्री तथा संगीत के वाद्य यंत्र भेंट किए गए साथ ही साथ छात्रावास के बच्चों के लिए पलंग, वाटर फिल्टर, कूलर सहित अन्य उपयोगी सामग्री भी प्रदान की गई। जेकेसेम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पन्ना विधानसभा क्षेत्र विधायक पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, प्रोजेक्ट यूनिट हेड कपिल अग्रवाल मंचासीन थे। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ तत्पश्चात दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ राष्ट्रभक्ति का मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जेकेसेम द्वारा पन्ना में अपने सीएसआर प्रोजेक्ट के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्याे की प्रशंसा की गई तथा कहा गया कि जिले के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के अच्छे अवसर मिले इसके लिए एक दिव्यांग विद्यालय तथा छात्रावास के स्थापना किए जाने का कार्य बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए जेकेसेम विशेष शिक्षकों को अपनी ओर से उपलब्ध कराकर ऐेसे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा के परियोजना समन्वयक अजय कुमार गुप्ता द्वारा जिले में 2300 से अधिक चिन्हित दिव्यांग बच्चो की शिक्षण व्यवस्था के प्रबंधों की जानकारी दी तथा बताया कि सीडब्ल्यूएसएन दिव्यांग छात्रावास में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को प्रवेश देकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें कर सीएम राइज विद्यालय तथा लिंक शाला पन्ना में प्रवेश दिलाकर शिक्षा प्रदान की जा रही है। छात्रावास में विशेष शिक्षक दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक कार्याे में सहयोग प्रदान कर रहे है। आयोजित कार्यक्रम जेकेसेम सीएसआर प्रोजेक्ट यूनिट के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना समावेशी शिक्षा प्रभारी एपीसी राणा प्रताप सिंह सहित छात्रावास के अन्य कर्मचारीगण शिक्षकगण और गणमान्यजन उपस्थित थे।
Created On :   30 Oct 2024 9:54 AM GMT