Satna News: बकिया बांध में डूबे मछुआरे की 24 घंटे बाद मिली लाश

बकिया बांध में डूबे मछुआरे की 24 घंटे बाद मिली लाश
  • बकिया बांध में डूबे मछुआरे की 24 घंटे बाद मिली लाश
  • पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह जिला चिकित्सालय में कराया गया
  • रात करीब 9:30 बजे बांध के किनारे पड़ी मिली लाश

डिजिटल डेस्क, सतना। कोटर थाना अंतर्गत बकिया बांध में डूबे मछुआरे की लाश चौबीस घंटे बाद एसडीईआरएफ ने बरामद कर ली है, जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह जिला चिकित्सालय में कराया गया।

गौरतलब है कि लक्ष्मण पुत्र उपेन्द्र 32 वर्ष, निवासी समस्तीपुर-बिहार, अपने दर्जनभर साथियों समेत बकिया बांध में मछली पकड़ने आया था, सभी लोग गोरइया में बांध के पास ही अस्थायी झोपड़ी बनाकर रुके थे।

मंगलवार रात को कैंप से पानी लेने के लिए निकला, मगर वापस नहीं आया, तो साथियों ने पुलिस को खबर कर दी, लिहाजा रात में ही उसकी तलाश प्रारंभ कर दी गई। बुधवार को भी पूरे दिन एसडीईआरएफ के जवान बकिया बांध में सर्चिंग करते रहे। अंतत: रात करीब साढ़े 9 बजे बांध के किनारे उसकी लाश मिल गई।

Created On :   18 Oct 2024 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story