Anuppur news: अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ चोरी के मामले में फरार बड्डे जैन गिरफ्तार

  • कोतमा में कबाड़ चोरी के मामले में दर्ज हुआ था अपराध
  • प्रकरण दर्ज होने के बाद से सुमित जैन फरार चल रहा था
  • पुलिस कार्रवाई में 4 टन कबाड़ जब्त किया गया

Anuppur। सितंबर तथा नवंबर महीने में कोतमा नगर में कबाड़ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया था। दोनों ही मामलों में कबाड़ चोरी के तार बुढार नगर के सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन से जुड़े पाए गए, प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही सुमित जैन फरार चल रहा था। जिसे पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

19 सितंबर को पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में 4 टन कबाड़ जब्त किया गया था, वाहन चालक रवि सिंह पिता ओंकार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी जरवाही थाना बुढार से पूछताछ करने पर बताया कि कबाड़ को बबलू जायसवाल निवासी मनमारी कोतमा के पास से लोड कराकर सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढ़ार के पास ले जा रहा है।

दूसरी बार 6 नवंबर को एक बार फिर पिकअप वाहन से कबाड़ का परिवहन किया जा रहा था। चालक संत कुमार यादव पिता राम कृपाल यादव निवासी ग्राम शीथली थाना बुढ़ार एवं पप्पू ताम्रकार निवासी कोतमा एवं सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढार के खिलाफ धारा 303 (2), 317 (5) 61 (2 ) 3 /5 बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया गया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में हो गई थी वहीं सुमित जैन को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया।

Created On :   28 Nov 2024 10:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story