तीन मौतें: सर्पदंश से युवती, करंट और सड़क हादसे में दो युवक ने गंवाई जान

सर्पदंश से युवती, करंट और सड़क हादसे में दो युवक ने गंवाई जान
  • एक युवती की रात में सांप के डंसने से मौत हो गई
  • बकरी चराने गया युवक विद्युत करंट की चपेट में आया
  • तीसरी घटना में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नवेगांव के गोरखपुर में एक युवती को बुधवार रात सांप ने डंस लिया था। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे जुन्नारदेव अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना मोहखेड़ के तुर्कीखापा की है। यहां बकरी चराने गया युवक विद्युत करंट की चपेट में आ गया था। अचेत अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीसरी घटना नांदनवाड़ी चौकी की है। यहां सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

जमीन पर बिस्तर बिछाकर सो रही युवती, सर्पदंश से मौत

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि नवेगांव के ग्राम गोरखपुर निवासी 31 वर्षीय संजना पिता चंदन गोपा बुधवार रात जमीन पर बिस्तर बिछाकर अपनी बहन तारा के साथ सो रही थी। रात लगभग दो बजे संजना को सांप ने डंस लिया। परिजनों ने उसे जुन्नारदेव अस्पताल में भर्ती कराया था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे गुरुवार सुबह जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बिजली करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मोहखेड़ के ग्राम तुर्कीखापा निवासी 20 वर्षीय रवि पिता रामस्वरूप गाडरे गुरुवार सुबह बकरी चराने गया था। खेत के समीप लगे नाले में विद्युत करंट टूटकर गिरा था। जिसकी वजह से यहां करंट फैला हुआ था। यहां रवि और बकरी विद्युत करंट की चपेट में आ गया था।

काफी देर तक जब रवि वापस नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी। तलाश के दौरान रवि नाले के समीप बेसुध पड़ा था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, युवक की मौत

नांदनवाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी आशीष भीमटे ने बताया कि उत्तमडेरा निवासी राहुल रंचू मसराम अपनी बाइक से अपने साथी के साथ नारायणघाट की ओर जा रहा था। इस दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल राहुल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दूसरे युवक को गंभीर अवस्था में पांढुर्ना अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Created On :   26 July 2024 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story