आजादी का अमृत महोत्सव: मध्यप्रदेश के भोपाल में 4 एमपी बटालियन एनसीसी ने हर घर तिरंगा यात्रा के तहत रैली का किया आयोजन
- कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय कोहली की देखरेख में निकली रैली
- 200 सेअधिक कैडेट्स, 04 एएनओ/सीटीओ और 04 पीआई स्टाफ ने भाग लिया
- 09 से 15 अगस्त तक घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में 4 एमपी बटालियन एनसीसी ने आज सोमवार 12 अगस्त को एमवीएम कॉलेज में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय कोहली की देखरेख में 'हर घर तिरंगा यात्रा' के अनुरूप एक रैली का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 200 से अधिक कैडेट्स, 04 एएनओ/सीटीओ और 04 पीआई स्टाफ ने भाग लिया। हर घर तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक अभियान है।जो नागरिकों को 09 से 15 अगस्त, 2024 तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहितकरता है। ताकि भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस को मनाया जा सकें और लोग तिरंगा घर लाएं और स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में इसे फहराएं।
स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के रूप में एकत्रित रुप से ध्वज घर लाना न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध के प्रतीक के रूप में है, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। इसके लिए एनसीसी कैडेट्स स्थानीय समुदायों के साथ जुड़ेगे ,रैली के माध्यम से अभियान में भाग लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करेंगे और व्यापक भागीदारी सुनिश्तित करेंगे।
Created On :   12 Aug 2024 6:17 PM IST