टक्कर: अलग-अलग सडक़ हादसों में श्रमिक समेत 2 की मौत

अलग-अलग सडक़ हादसों में श्रमिक समेत 2 की मौत
  • थाने के सामने ट्रक ने मजदूर को मारी टक्कर
  • पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने ठोका
  • ट्रक को कब्जे में ले लिया गया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मैहर जिले में 12 घंटे के अंदर दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में साइकिल सवार श्रमिक समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

थाने के सामने ट्रक ने मजदूर को मारी टक्कर

मैहर नगर में नो-एंट्री प्रभावी नहीं होने का दुष्परिणाम रविवार को फिर देखने को मिला, जिसमें थाने के ठीक सामने एक ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से श्रमिक को जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने बताया कि रामफल पुत्र वृन्दावन केवट 50 वर्ष, निवासी पथरहटा, थाना उचेहरा, रविवार सुबह साइकिल से मजदूरी करने मैहर जा रहा था। तकरीबन 11 बजे जब वह मैहर कोतवाली के सामने पहुंचा, तभी पीछे से आए ट्रक क्रमांक एनएल 01एएच 5371 ने टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी ड्राइवर ट्रक खड़ा कर भाग निकला। तब लोगों ने नीचे फंसे रामफल को किसी तरह बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर तक चले उपचार के बाद दम तोड़ दिया, जिस पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, तो मृतक के परिजन की शिकायत पर अपराध दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने ठोका

दूसरी घटना रामनगर थाना क्षेत्र के गैलहरी में सामने आई, जहां शनिवार रात को तकरीबन 11 बजे बाइक से निमंत्रण के लिए गए रामलाल पुत्र भोला प्रसाद पटेल 53 वर्ष, निवासी गैलहरी, सुबह तक वापस नहीं आए। परिजनों ने फोन पर काफी सम्पर्क किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच रविवार की सुबह गैलहरी-नईबस्ती में पुलिया के पास रामलाल की लाश और क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी मिली। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में अज्ञात वाहन के द्वारा बाइक को टक्कर मारने की बात सामने आई, जिस पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस अब वाहन का पता लगाने में जुट गई है।

Created On :   4 March 2024 9:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story