IND vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, टेस्ट के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, टेस्ट के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान
  • टेस्ट के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह को मिली टीम की उपकप्तानी
  • टेस्ट सीरीज के लिए काफी मजबूत रखी गई है बैटिंग लाइन-अप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के साथ टक्कर लेने को तैयार है। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार 11 अक्टूबर देर रात को टीम का ऐलान किया है। बता दें, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज की मेजबानी भारत कर रहा है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। बांग्लादेश के साथ हाल में खेले गए टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखने के बाद बीसीसीआई ने टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी है। वहीं, इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम मे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ नए युवा प्लेयर्स को भी मौका मिला है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाज आकाश दीप के शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें इस सीरीज में भी टीम का हिस्सा बनाया गया है।

काफी मजबूत रखी गई है बैटिंग लाइन-अप

बीसीसीआई और भारतीय मेंस टीम की चयन समिती ने किवी टीम के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज मे भारत के बैटिंग लाइन-अप को काफी मजबूत रखा है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। साथ ही सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे युवा बल्लेबाजों को भी मौका दिया गया है। इसके अलावा टीम में बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के स्टार रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं।

WTC की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति मजबूत करना चाहेगी टीम इंडिया

आपको बता दें, आईसीसी की रैंकिंग के मुताबिक टेस्ट के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। आपको बता दें, बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर चल रही है। अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और भी मजबूत करना चाहेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.

Created On :   12 Oct 2024 12:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story