Saweety-Deepak Divorce Case: बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक पर लगाए संगीन आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया समलैंगिक

- स्वीटी बूरा ने पति दीपक पर लगाए संगीन आरोप
- पूर्व विश्व विजेता बॉक्सर हैं स्वीटी बूरा
- भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं दीपक हूडा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व विश्व विजेता बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हूडा के बीच बीते कई दिनों से तकरार जारी है। लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। बता दें, स्वीटी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं और उनके पति भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। स्वीटी ने बीते मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने पति पर समलैंगिक होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि उन्होंने अपने पति का एक वीडियो भी देखा है जिसमें वह दूसरे पुरुषों के साथ समलैंगिक गतिविधियां करते पाए गए।
दरअसल, बीते कई दिनों से दोनों के बीच तलाक को लेकर अनबन चल रही थी। लेकिन मामले ने तूल तब पकड़ा जब 15 मार्च को दोनों को महिला थाना बुलाया गया। उस वक्त दीपक ने स्वीटी, उनके पिता और मामा पर मारपीट का आरोप लगाया था। बाद तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हालांकि, बाद में तीनों ने जमानत ले ली। जिसके बाद सोमवार को इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें स्वीटी अपने पति दीपक के साथ मारपीट और उनका गला दबाते दिखाई दे रही थी।
लेकिन अब स्वीटी ने अपने पति पर एक बड़ा आरोप जड़ा है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया है कि दीपक समलैंगिक हैं और उन्हें पुरुषों में दिलचस्पी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एक वीडियो में उन्होंने दीपक को दूसरे पुरुष के साथ समलैंगिक कार्य करते देखा है। स्वीटी ने अपने वीडियो में कहा,"जब मैंने ये वीडियो देखे तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। उसको लड़कों में दिलचस्पी है। मेरे पास वीडियो सबूत है कि दीपक समलैंगिक है और मैं ये सब कोर्ट में पेश करूंगी। मैं चाहती थी कि सब शांति से निपट जाए, लेकिन वह इंसान बाज नहीं आ रहा। मैंने अपने माता-पिता को भी ये सब बताने की हिम्मत नहीं की, लेकिन अब मुझे सोशल मीडिया पर ये सब बताने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
बूरा ने आगे कहा, "यह मेरा पैसा था जो मैंने खर्च किया, मैंने कभी उससे एक पैसा भी नहीं मांगा। 2015 में जब हम पहली बार मिले थे, तब उनके घर में शौचालय भी नहीं था। मैंने उस समय कई पदक जीते थे, लेकिन वह मेरे जितना सफल नहीं थे। अगर मैं उनकी दौलत के पीछे होती, तो क्या मैं उनके साथ रहने के लिए राजी होती?"
Created On :   27 March 2025 7:40 PM IST