टोक्यो ओलंपिक-2020 का मुक्केबाजी कार्यक्रम जारी

Tokyo Olympic-2020 Boxing Program Continues
टोक्यो ओलंपिक-2020 का मुक्केबाजी कार्यक्रम जारी
टोक्यो ओलंपिक-2020 का मुक्केबाजी कार्यक्रम जारी
हाईलाइट
  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक
  • टोक्यो ओलम्पिक-2020 का कार्यक्रम अप्रैल में ही घोषित कर दिया गया था लेकिन मुक्केबाजी के इन खेलों में शामिल होने पर प्रश्न चिन्ह था
  • अगले साल जापान की राजधानी में होने वाले ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेलों के लिए आयोजन समिति ने बुधवार को मुक्केबाजी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है

टोक्यो, 31 जुलाई (आईएएनएस)। अगले साल जापान की राजधानी में होने वाले ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों के लिए आयोजन समिति ने बुधवार को मुक्केबाजी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टोक्यो ओलम्पिक-2020 का कार्यक्रम अप्रैल में ही घोषित कर दिया गया था लेकिन मुक्केबाजी के इन खेलों में शामिल होने पर प्रश्न चिन्ह था।

आयोजन समिति के मुताबिक, मुक्केबाजी के मैच 25 जुलाई से नौ अगस्त के बीच खेले जाएंगे। सभी मैच टोक्यो के रयोगोकु कोकुगिकान में खेले जाएंगे। ओलम्पिक में मुक्केबाजी पांच भारवर्ग में खेली जाती है। फाइनल मुकाबले चार अगस्त से शुरू होंगे। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के सदस्य और अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ के मुखिया मोरिनारी वाटानाबे को मुक्केबाजी क्वालीफायर के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

Created On :   31 July 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story