स्मिथ के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव? प्रशंसक हुए नाराज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही सीरिज के तीसरे टेस्ट मैच को शायद ही क्रिकेट प्रेमी कभी भूल पाएंगे। केपटाउन टेस्ट में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद ने न केवल ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है बल्कि इसका मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के करियर पर भी असर पड़ेगा।
इसी बीच स्टीव स्मिथ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वो दक्षिण अफ्रीकी पुलिसकर्मियों से घिरे हुए हैं। कहा जा रहा है कि ये वीडियो स्मिथ के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले का है, जब उन्हें पुलिसकर्मी एयरपोर्ट लेकर जा रहे थे। इस वीडियो में स्मिथ के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है वहीं जिस तरह से अफ्रीकी पुलिस उन्हें लेकर जा रही है उसे लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस नाराज हो रहे हैं।
इस वीडियो को इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि, ‘मुझे ये पसंद नहीं आया.. स्टीव स्मिथ कोई क्रिमिनल नहीं है।’
हालांकि इसके पीछे स्मिथ की सुरक्षा का हवाला दिया जा रहा है। जब उन्हें पुलिस द्वारा ले जाया जा रहा था, तब वहां मौजूद लोग बड़ी जोरों से स्मिथ की हूटिंग भी कर रहे थे। लेकिन उनके फैंस को पुलिस का ये बर्ताव बुरा लग रहा है।
एक भारतीय प्रशंसक राघव टिकमेनी ने लिखा, ‘स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अनगिनत मैच जीते हैं लेकिन उन लोगों ने उनके लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने बस एक गलती की और लोगों ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया।’
स्मिथ के एक दूसरे फैन क्रिस ने लिखा है, ‘ये साउथ अफ्रीका के लिए शर्मनाक है क्योंकि वो क्रिमिनल नहीं हैं, उन्होंने बस एक गलती की है।’
गौरतलब है कि इस विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को तत्काल कप्तानी से हटाते हुए टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंप दी है। वहीं स्मिथ के साथ ही डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को स्वदेस वापस बुला लिया है।
Created On :   29 March 2018 1:47 PM IST