क्या है बायो-बबल?

क्या है बायो-बबल?

 

कोरोना संकट के बीच हो रहे आईपीएल में कई कड़े नियमों का होगा पालन. अब 80 दिनों तक बायो-बबल में रहेंगे खिलाड़ी, कोच सपोर्ट स्टाफ और मैच ऑफिशियल. टूर्नामेंट खत्म होने तक कोई भी खिलाड़ी नहीं छोड़ पाएगा बायो-बबल. क्या है बायो-बबल?. बायो-बबल होता है एक बायो सिक्योर एनवायरनमेंट. बायो-बबल में शामिल होने से पहले किसी भी खिलाड़ी के 3 से 5 बार कोरोना टेस्ट किए जाते हैं. परेशानी से बचने के लिए सभी खिलाड़ियों को करना होगा बायो-बबल के नियमों का पालन.

Created On :   9 Sept 2020 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story