IPL 2018 : राजस्थान की हार से निराश शेन वॉर्न, भविष्यवाणी भी निकली झूठी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मेंटर शेन वॉर्न एलिमिनेटर मुकाबले में हुई राजस्थान रॉयल्स की टीम की हार से काफी निराश हैं। अंतिम लीग मुकाबले से पहले टीम का साथ छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट चुके शेन वॉर्न मेलबर्न से भी राजस्थान रॉयल्स को चीयर कर रहे थे। कोलकाता के हाथों एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान की हार के बाद शेन वॉर्न ने ट्वीट कर अपनी निराशा जाहिर की, साथ ही टीम पर गर्व होने की बात भी कही।
What a disappointing end this is, wasted to many balls didn’t take the game on in the middle. That game was there to win the boys should have got over the line ! Very proud of the entire squad though as they tried their best ! Just hurts as that’s a game we should have won !
— Shane Warne (@ShaneWarne) May 23, 2018
ट्वीट कर जाहिर की निराशा
एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 25 रनों की हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स का सफर आईपीएल-11 में खत्म हो गया। राजस्थान के पूर्व मेंटर शेन वॉर्न ने राजस्थान की इस हार पर ट्वीट कर अपनी निराशा जताई है। शेन वॉर्न ने लिखा कि एक समय मैच राजस्थान की पकड़ में था और उसे इसे जीतना चाहिए था लेकिन अंत निराशाजनक रहा। शेन वॉर्न ने आगे लिखा कि राजस्थान के बल्लेबाजों ने मैच में काफी गेंदें खराब की और बीच के ओवरों में मैच को नहीं जीता। मुकाबला बीच के ओवरों में ही जीतने लायक था और लड़कों को ऐसा करना चाहिए था फिर भी पूरी टीम पर गर्व है क्योंकि उन्होंने अपना बेस्ट दिया, बस दुख है कि हम मैच नहीं जीत पाए। गेंदें खराब करने का इशारा साफ तौर पर अजिंक्य रहाणे की ओर था जिन्होंने 46 रन बनाने के लिए 41 गेंदों का सामना किया और उनके रहते मैच रॉयल्स के हाथ से फिसल गया। इससे पहले वॉर्न ने टीम का उत्साह बढ़ाते हुए लिखा था कि गेंदबाजों पर दबाव है और आखिरी 14 गेंदों में पांच बाउंड्री चाहिए।
Great effort from the @rajasthanroyals boys ! It’s a final the big players stand up, well played Russell. Boys will get these in the 18th over, Samson 70+ !!!!
— Shane Warne (@ShaneWarne) May 23, 2018
गलत निकली भविष्यवाणी
शेन वॉर्न ने मैच के दौरान कोलकाता की पारी के बाद भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान ये मैच 18 ओवर में जीत जाएगा और संजू सैमसन 70 से ज्यादा रन बनाएंगे। संजू सैमसन एक वक्त पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उनकी भविष्यवाणी सच होते भी दिख रही थी लेकिन सैमसन 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोलकता के स्पिनर्स ने बाजी पटल दी और कोलकाता को मैच जिता दिया।
Created On :   25 May 2018 10:35 AM IST