IPL 2018 : शुक्रिया सचिन सर, आपके शब्द प्रेरणा देते हैं- राशिद खान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के युवा लेग स्पिनर राशिद खान इन दोनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 19 साल के इस अफगान लेग स्पिनर ने आईपीएल में अब तक शानदार खेल दिखाया है और बल्लेबाजों पर जमकर नकेल कसी है। मौजूदा सीजन में राशिद 21 विकेट ले चुके हैं और अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी जमकर तारीफ की है। सचिन तेंदुलकर ने राशिद को टी-20 क्रिकेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बता दिया है। सचिन से मिली इस तारीफ का राशिद ने भी उन्हें शुक्रिया कहा है।
Thanks a trillion Sachin sir, your words give me great persuations
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) May 25, 2018
राशिद ने सचिन को कहा शुक्रिया
सचिन तेंदुलकर की तरफ से टी-20 क्रिकेट में दुनिया का सबसे अच्छा स्पिनर करार दिए जाने के बाद राशिद खान ने मास्टर ब्लास्टर का शुक्रिया अदा किया है। सचिन के ट्वीट के जवाब में राशिद ने भी एक ट्वीट किया जिसमें राशिद ने लिखा धन्यवाद ट्रिलियन सचिन सर, आपके शब्द मुझे महान प्रेरणा देते हैं।
Always felt @rashidkhan_19 was a good spinner but now I wouldn’t hesitate in saying he is the best spinner in the world in this format. Mind you, he’s got some batting skills as well. Great guy.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 25, 2018
सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान राशिद खान की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें सचिन ने लिखा था कि मुझे हमेशा लगता था कि राशिद खान एक अच्छे स्पिनर हैं, लेकिन अब मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि वह इस प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं, ध्यान रहे, उनके पास बल्लेबाजी का भी कुछ हुनर है, शानदार इंसान।
राशिद की दरियादिली
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में राशिद ने गेंद के साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया था और मुश्किल वक्त में तेजी से रन बटोरते हुए 10 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी और बाद में 19 रन देकर तीन विकेट झटके थे। राशिद को इस दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। मैन ऑफ द मैच चुने गए राशिद खान ने अपना अवॉर्ड अफगानिस्तान बम विस्फोट प्रभावितों को समर्पित किया था। अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहर प्रांत में बीते दिनों एक क्रिकेट मैच के दौरान धमाकों में कई लोगों की मौत हुई थी।
Created On :   27 May 2018 12:36 PM IST