IPL 2018 : मैक्सवेल-बोल्ट की जुगलबंदी, पकड़े जुड़वां कैच

IPL 2018 : Maxwell and Boult combine twice to dismiss 2 Mumbai batsmen
IPL 2018 : मैक्सवेल-बोल्ट की जुगलबंदी, पकड़े जुड़वां कैच
IPL 2018 : मैक्सवेल-बोल्ट की जुगलबंदी, पकड़े जुड़वां कैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को आईपीएल एक अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम ने घरेलू मैदान पर शानदार खेल दिखाया और मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हराते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मैच में दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम मुंबई पर भारी नजर आई, बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में उसने मुंबई को मात दी। मैच में दिल्ली भले ही बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और 174 रनों का फाइटिंग टोटल ही बना पाई लेकिन उसने मुंबई को भी महज 163 रनों पर समेट दिया। 

 

 

 

फील्डिंग में बोल्ड-मैक्सवेल की जुगलबंदी 

 

मैच के दौरान एक वक्त मुंबई इंडियंस की टीम 9वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना चुकी थी और आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन इसी दौरान दिल्ली के गेंदबाजों और फील्डर्स ने मैच में वापसी की एक के बाद एक दो विकेट हासिल कर मुंबई को दबाव में ला दिया। एविन लुईस के 9वें ओवर में आउट होने के बाद 10वें ओवर में पोलार्ड ने लेग स्पिनर संदीप लाछिमाने की गेंद पर सामने जोरदार शॉट लगाया बॉल उड़ती हुई बाउंड्री के पार जा रही थी लेकिन तभी मैक्सवेल ने बाउंड्री पर बॉल को लपक लिया और इससे पहले की बैलेंस बिगड़ने के कारण वो बाउंड्री के बाहर जाते गेंद पास ही खड़े ट्रेंट बोल्ट की ओर फेंक दी। बोल्ट ने आसानी से गेंद को कैच कर लिया और पोलार्ड आउट हो गए। मैक्सवेल और बोल्ट के इस कैच ने दर्शकों को हैरान कर दिया। पोलार्ड के कैच आउट होने की चर्चा खत्म नहीं हुई थी कि मैच के 14वें ओवर में एक बार फिर मैक्सवेल और बोल्ट की इस जोड़ी ने रोहित शर्मा को भी कुछ इसी तरह से कैच कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला लेकिन इस बार भी मैक्सवेल गेंद और बाउंड्री के बीच दीवार बन गए और कैच पकड़कर बोल्ट की तरफ फेंक दिया और बोल्ट ने गेंद पकड़ ली। एक ही मैच में दो जुड़वां कैच पकड़ने की मैक्सवेल और ट्रेंट बोल्ट की ये जुगलबंदी क्रिकेट फैंस को लंबे समय से यादगार रहेगी। 

Created On :   21 May 2018 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story