French open 2019: पोतापोवा दूसरे राउंड में पहुंची, केर्बर को हराकर किया उलटफेर
डिजिटल डेस्क, पेरिस। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-5 जर्मनी की एंगलिक केर्बर उलटफेर का शिकार हो गई हैं। केर्बर को विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में रूस की एनास्तासिया पोतापोवा ने 6-4, 6-2 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। टॉप-10 खिलाड़ी के खिलाफ पोतापोवा की यह करियर की पहली जीत है। अब पोतापोवा का दूसरे राउंड में मुकाबला चीन की वांग याफन या चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा से होगा।
Welcome to the show
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 26, 2019
In her Roland-Garros main draw debut, @nastiaapotapova upsets No. 5 seed Angelique Kerber 6-4, 6-2.#RG19 pic.twitter.com/abU80zJTyl
18 साल की पोतापोवा ने तीन बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता है। मैच जीत ने के बाद पोतापोवा ने कहा- मुझे खुद पर भरोसा था और इस जीत के लिए में अपने कोच का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा। इस मैच में केर्बर अपने खेल के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। पोतापोवा ने चमकदार खेल दिखाते हुए दूसरे राउंड में अपनी जगह बनाई। मैच में केर्बर ने 16 विनर्स लगाए, जबकि पोतापोवा ने 28 विनर्स लगाए।
Created On :   26 May 2019 5:18 PM IST