Neeraj Chopra New Coach: क्या अब पूरा होगा गोल्डन बॉय का 90 मीटर का सपना! नीरज ने तीन बार ओलंपिक चैंपियन को बनाया अपना नया कोच

क्या अब पूरा होगा गोल्डन बॉय का 90 मीटर का सपना! नीरज ने तीन बार ओलंपिक चैंपियन को बनाया अपना नया कोच
  • नीरज ने तीन बार ओलंपिक चैंपियन जान जेलेज्नी को नियुक्त किया अपना नया कोच
  • ओलंपिक खेलों का अब तक का सबसे लंबा थ्रो कर वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट कर चुके हैं जेलेज्नी
  • पुराने कोच क्लॉस बार्टोनिएट्ज ने लिया संन्यास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शनिवार को अपनी कोचिंग को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल, हाल ही में नीरज चोपड़ा के पुराने कोच क्लॉस बार्टोनिएट्ज ने कोचिंग से संन्यास ले लिया था। इसके बाद सभी को गोल्डन बॉय के नए कोच का बेसर्बी से इंतजार था। शनिवार 9 नवंबर को नीरज ने अपने न्यू कोच के नाम की घोषणा कर दी है। उन्होंने 3 बार के ओलंपिक चैंपियन और सबसे लंबा थ्रो करने के विश्व रिकॉर्ड धारक जान जेलेजनी को अपना नया कोच नियुक्त किया है।

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बीते 6 नवंबर को अपने पुराने कोच क्लॉस बार्टोनिएट्ज को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट की शुभकामनाएं दी थी। इसके बाद नीरज के फैंस उनके नए कोच के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक थे। नीरज ने शनिवार 9 नवंबर को अपने नए कोच के नाम का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, "मैं अपने शुरुआती समय से ही जान का प्रशंसक रहा हूं। मेरे लिए उनका साथ बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हम दोनों की शैली बिलकुल एक जैसी है।"

उन्होंने आगे कहा, "जब मैंं अपने करियर में अगले चरण की ओर बढ़ रहा हू तो जान का मेरे साथ होना सम्मान की बात है। मैं उनके साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं।" बता दें, जर्मनी के क्लॉस बार्टोनिएट्ज ने लगभग पांच सालों तक नीरज को कोचिंग दी है। क्लॉस के पांच सालों के कार्यकाल के दौरान नीरज ने कई मुकाबलों में जीत हासिल की। इसमें टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक गोल्ड, पेरिस ओलंपिक में रजत जैसे कई पदक शामिल हैं।

तीन बार ओलंपिक गोल्ड और वर्लड रिकॉर्ड धारक है नीरज के नए कोच

आपको बता दें, नीरज के नए कोच और चेक रिपब्लिक के दिग्गज जेवलिन थ्रोअर जान जेलेज्नी ने तीन बार ओलंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने पहली बार साल 1992, दूसरी बार 1996 और तीसरी बार साल 2000 में स्वर्ण अपने नाम किया था। इसी के साथ इतिहास के पांच सबसे बेस्ट थ्रो और अब तक का सबसे लंबा थ्रो भी उन्हीं के नाम है। इसके अलावा उन्होंने अपने शानदार करियर में 4 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया है। आपको बता दें, साल 1996 में उन्होंने ओलंपिक खेलों का अब तक का सबसे लंबा थ्रो कर वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया था। 98.48 मीटर का यह थ्रो अब तक का सबसे लंबा थ्रो है।

Created On :   9 Nov 2024 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story