NZ vs PAK ODI: न्यूजीलैंड के डेब्यूटेंट मोहम्मद अब्बास ने रचा इतिहास, खास मामले में क्रुणाल पांड्या को पछाड़ा, पाकिस्तान से है गहरा नाता

न्यूजीलैंड के डेब्यूटेंट मोहम्मद अब्बास ने रचा इतिहास, खास मामले में क्रुणाल पांड्या को पछाड़ा, पाकिस्तान से है गहरा नाता
  • पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने 73 रनों से मारी बाजी
  • न्यूजीलैंड के डेब्यूटेंट मोहम्मद अब्बास ने रचा इतिहास
  • क्रुणाल पांड्या को पछाड़ बन गए वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में इस वक्त न्यूजीलैंड के युवा डेब्यूटेंट मुहम्मद अब्बास काफी छाए हुए हैं। शनिवार 29 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए अपने डेब्यू मैच में 21 साल के इस बल्लेबाज ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसकी वजह से हर जगह सिर्फ इन्हीं की चर्चा हो रही है।

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। शनिवार 29 मार्च को मैकलीन पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के डेब्यूटेंट मुहम्मद अब्बास ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से तीन छक्के और इतने ही चौके निकले थे। अपनी इस विस्फोटक पारी के बदौलत अब्बास ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अब्बास वनडे इंटनेशनल में अपने डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मुकाबले में अब्बास ने 24 गेंदों में ही पचासा जड़ दिया था जिसके बदौलत उन्होंने इस मामले में भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को पछाड़ दिया है। बता दें, क्रुणाल ने वनडे इंटरनेशनल में साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। लेकिन अब न्यूजीलैंड के इस डेब्यूटेंट ने उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज

1. मुहम्मद अब्बास (2025) - 24 गेंद बनाम पाकिस्तान

2. क्रुणाल पांड्या (2021) - 26 गेंद बनाम इंग्लैंड

3. एलिक अथानाजे (2023) - 26 गेंद बनाम यूएई

4. ईशान किशन (2021) - 33 गेंद बनाम श्रीलंका

5. जॉन मॉरिस (1991) - 25 गेंद बनाम न्यूजीलैंड

मूल रूप से पाकिस्तान के हैं अब्बास

जानकारी के लिए बता दें, न्यूजीलैंड का ये दिग्गज खिलाड़ी भले ही किवी टीम के लिए खेलता हो लेकिन वह मूल रूप से विपक्षी टीम यानी पाकिस्तान का है। अब्बास का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अजगर अब्बास के घर हुआ था। वह न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं।

कैसा रहा पहला वनडे मैच?

बताते चलें, पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने 73 रनों से बाजी मार ली है। मुकाबले में किवीयों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेटों के नुकसान पर 344 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तानी टीम महज 271 रनों के स्कोर पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

Created On :   29 March 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story