Duleep Trophy 2024: मयंक अग्रवाल की कप्तानी इंडिया-ए को मिली जीत, फाइनल मुकाबले में हारी इंडिया-सी

मयंक अग्रवाल की कप्तानी इंडिया-ए को मिली जीत, फाइनल मुकाबले में हारी इंडिया-सी
  • दलीप ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया-ए 132 ने रनों से हासिल की जीत
  • इंडिया सी के लिए साई सुदर्शन ने जड़ा थाशतक
  • टीम के लिए शाश्वत रावत ने पहली पारी में जड़ा शतक और दूसरी में अर्धशतक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले देश में दलीप ट्रॉफी खेली जा रही थी। इस सीरीज में मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली इंडिया-ए टीम ने जीत दर्ज कर ली है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी के साथ हुए खिताबी जंग में इंडिया-ए ने 132 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले में इंडिया सी के लिए साई सुदर्शन ने शतक जड़ा था। लेकिन उनकी इस कमाल की पारी से टीम को फायदा नहीं हुआ। दूसरी ओर इंडिया-ए के लिए शाश्वत रावत ने पहली पारी में शतक और दूसरी में अर्धशतक लगा टीम को मुश्किल हालातों से बाहर निकालने में काफी अहम भूमिका निभाई।

दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में इंडिया-ए टीम ने 297 रन बनाए। टीम के लिए घातक बल्लेबाजी करते हुए शाश्वत रावत ने 250 गेंदों में 124 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 15 चौके जड़े थे। इस दौरान आवेश खान ने भी टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 68 गेंदों में 51 रन जड़े। दूसरी पारी में इंडिया-ए टीम ने 286 रन बनाकर मैच को घोषित कर दिया। दूसरी पारी के दौरान टीम के लिए रियान पराग ने 73 रन बनाए वहीं पहली पारी के स्टार बल्लेबाज शाश्वत रावत ने 53 रन बनाए।

इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम ने पहली पारी में 234 रन बनाए। इस दौरान बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने एक शानदार पारी खेलते हुए अपने बल्ले से टीम के लिए 82 रन बनाए। पहली पारी के दौरान साई सुदर्शन का बल्ला कुछ खास नहीं चला। वह 17 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने टीम के लिए एक शानदार शतक जड़ते हुए 206 गेंदों में 111 रन मारे। इसी के साथ दूसरी पारी में इंडिया-सी 217 रनों पर सिमट गई।

Created On :   22 Sept 2024 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story