Indian Team Fixtures In 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर एशिया कप तक, इस साल भारतीय टीम के पास है दम दिखाने के कई मौके
- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड से होगा सामना
- अगस्त में एशिया कप में हिस्सा लेगी टीम इंडिया
- ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रवाना होगी भारतीय टीम
- साल के अंत में साउथ अफ्रीका से होगा सामना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भले की खराब रही थी। इस साल की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में हार के साथ खिताब गंवा दिया था। लेकिन इस साल भारत के पास ऐसे कई मौके हैं जिसमें वह अपने दमदार खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं। बता दें, इस साल फरवरी में ही मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का भी आयोजन होना है। तो चलिए जानते हैं साल 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के शेड्यूल के बारे में।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड से होगा सामना
सबसे पहले टीम इंडिया जनवरी महिने के अंत और फरवरी के शुरुआत में अपने घरेलू मैदान पर इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने उतरेगी। जिसकी शरुआत 22 जनवरी से होगी और 12 फरवरी तक चलेगी। इसके तुरंत बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है लेकिन भारत अपने सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई के मैदान पर खेलेगी।
अगस्त में एशिया कप में हिस्सा लेगी टीम इंडिया
इसके बाद भारतीय टीम जून के महिने में इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ेगी। जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम अगस्त में एशिया कप में भाग लेगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रवाना होगी भारतीय टीम
एशिया कप के खत्म होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। वहां भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि, अब तक इस सीरीज का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि ये अक्टूबर-नवंबर महीने में खेली जा सकती है।
साल के अंत में साउथ अफ्रीका से होगा सामना
अगस्त के महिने में भारतीय टीम को बांग्लादेश की मेजबानी में 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। वहीं, अक्टूबर में भारतीय टीम वेस्ट्इंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। साल के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दोनों टीमों के बीच इस वक्त 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
Created On :   7 Jan 2025 11:29 PM IST