IND vs SA T-20 Live: चौथे मुकाबले में 135 रनों से जीती टीम इंडिया, 3-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

चौथे मुकाबले में 135 रनों से जीती टीम इंडिया, 3-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा
  • चौथे मुकाबले में 135 रनों से जीती टीम इंडिया
  • 3-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा
  • जोहांसबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम खेला जा रहा चौथा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चार मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज की। सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला जोहांसबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सूर्यकुमार की यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए। लेकिन इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 148 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने मुकाबले में 135 रनों से जीत हासिल की। बताते चलें, इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने नाबाद रहकर टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली थी।

सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान अभिषेक काफी अच्छे लय में दिख रहे थे। लेकिन 18 गेंदों में 36 रन बनाकर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद मैदान में उतरे तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। इस दौरान संजू ने 109 तो तिलक ने 120 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए।

मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने साथ मिलकर 210 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा और रिंकू सिंह को पछाड़ते हुए भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा के दो और रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें, तिलक ने टी-20 इंटरनेशनल में नाबाद रहकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित को पछाड़ दिया है। इस मुकाबले में तिलक ने नाबाद रहकर 120 रन बनाए जबकि रोहित ने 118 रन बनाए थे। वहीं, तिलक ने टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित और सैमसन की बराबरी भी कर ली है। रोहित और सैमसन 10-10 छक्के लगा चुके हैं।

भारत के दिए 284 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की हालत शुरु से ही खराब थी। उन्होंने अपने शुरुआती 4 विकेट तीन ओवरों में ही गवां दिए थे। लेकिन इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 43 और 36 रन बनाए। लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और घुटने टेक दिए। इसके बाद एक-एक कर के पूरी टीम बिखर गई। मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया।

Live Updates

  • 15 Nov 2024 3:36 PM GMT

    पॉवर-प्ले के पहले भारत को लगा पहल झटका

    मुकाबले में काफी अच्छे लय में नजर आ रहे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 18 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। अफ्रीकी गेंदबाज एंडिल सिमलाने ने उन्हें हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच करवा आउट किया।

  • 15 Nov 2024 3:25 PM GMT

    टीम इंडिया ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में खेलते हुए पॉवर-प्ले के पहले ही 50 रनों के पार पहुंचा दिया है। पांचवे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक ने छक्का जड़ यह कारनामा किया।

  • 15 Nov 2024 3:23 PM GMT

    फॉर्म में वापस आए संजू

    भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन पहले मुकाबले के बाद पिछले दो मैचों में बड़े शांत दिखे। इस दौरान उनका बल्ला खामोश नजर आया। लेकिन सीरीज के चौथे मुकाबले में वह फिर से अपने पुराने लय में दिख रहे हैं। चौथे ओवर तक उन्होंने 15 गेंदों में 27 रन बना लिए हैं। इसी के साथ चौथे ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान 44 रन था।

  • 15 Nov 2024 3:18 PM GMT

    तीसरे ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने बनाए

    दोनों टीमों के बीच मैच की पहली ओवर में भारतीय खिलाड़ी शांत नजर आ रहे थे। लेकिन इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में बाउंड्री लगाना शुरु कर दिया। तीसरे ओवर में दोनों ने मिलकर टीम के लिए 14 रन जोड़े।

  • 15 Nov 2024 3:14 PM GMT

    दूसरे ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान 16 रन

    मुकाबले में दूसरा ओवर खत्म हो चुका है। यह ओवर टीम इंडिया के लिए काफी सफल साबित हुआ। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने दो बाउंड्री लगाए। पहले उन्होंने छक्के के साथ शुरुआत की फिर चौथी गेंद पर उन्होंन चौका जड़ा। भारत का स्कोर दूसरे ओवर के बाद बिना किसी नुकसान 16 रन था।

  • 15 Nov 2024 3:06 PM GMT

    पहले ओवर में भारत ने बनाए 4 रन

    दोनों टीमों के बीच सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 रन बनाए। उनके पास पहले ओवर में सफलता हासिल करने का बहुत अच्छा मौका था। लेकिन अफ्रीकी फिल्डर्स ने दो कैच छोड़ इस मौके को गंवा दिया।

  • 15 Nov 2024 3:01 PM GMT

    मुकाबले की हुई शुरुआत

    द वांडर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी-20 मुकाबले की शुरुआत हो गई है। पहले बल्लेबजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की।

  • 15 Nov 2024 2:46 PM GMT

    दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

    रेयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडिन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जे/नकाबायोमज़ी पीटर, एंडिल सिमलाने, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला

  • 15 Nov 2024 2:45 PM GMT

    भारत की प्लेइंग इलेवन

    संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

  • 15 Nov 2024 2:45 PM GMT

    टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले करेगी बल्लेबाजी

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Created On :   15 Nov 2024 2:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story