Virat Kohli Stats In ODI: "कोहली एकदिवसीय क्रिकेट के मास्टर हैं" वनडे मैचों के आंकड़े देख विराट के मुराद हुए शेन वॉट्सन
- वनडे मैचों के आंकड़े देख विराट के मुराद हुए शेन वॉट्सन
- कोहली एकदिवसीय क्रिकेट के मास्टर हैं- शेन वॉट्सन
- वनडे में बना चुके हैं 13000 से ज्यादा रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2024 का साल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भले ही काफी खराब रहा हो लेकिन वनडे क्रिकेट में उन्होंने अपने बल्ले से खूब रंग जमाया है। बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तारीख भी धीरे-धीरे करीब आ रही है। ऐसे में सभी की निगाहें कोहली पर टिकी हुई है। सभी के मन में एक ही सवाल पैदा हो रहा है कि क्या टेस्ट की तरह ही वनडे में भी उनका बल्ला खामोश ही रह जाएगा? इसी पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाट्सन ने अपनी राय पेश की है। साथ ही उन्होंने वनडे फॉर्मेट में कोहली के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान भी दिया है।
वॉट्सन ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे नहीं लगता कि मौजूदा खराब फॉर्म का वनडे फॉर्मेट में वापसी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। वो दुबई में अपने मैच खेलेंगे, जहां की कंडीशन अलग होंगी। वनडे क्रिकेट में आने के बाद विराट और रोहित खुले मन से शॉट लगाते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट के मास्टर हैं। हां वो तीनों फॉर्मेट के मास्टर हैं लेकिन वनडे मैचों में वो अलग रूप में खेलते हैं। उनके आंकड़े लंबे अरसे से स्थिर रहे हैं, करीब 57 का औसत और 93 का स्ट्राइक रेट। इस बारे में सोचना भी मुश्किल है कि वो कैसे अपनी पारी को नियंत्रित तरीके से आगे बढ़ाते हैं।"
विराट कोहली का वनडे करियर
अगर बात करें वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के प्रदर्शन की तो, उन्होंने अब तक कुल 295 वनडे मैच खेलें हैं जिनमें उन्होंने 58.18 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 13906 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50 शतकीय और 72 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। 50 ओवर फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रनों का है। वहीं, अगर बात करें चैंपियंस ट्रॉफी का तो मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट में भी उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 13 मैच खेलें हैं जिनमें उनके नाम 529 रन दर्ज हैं।
Created On :   7 Jan 2025 1:08 AM IST