Jasprit Bumrah Injury Fake News: "मुझे ऐसी खबरें देखकर हंसी आती है" इंजरी को लेकर वायरल हो रही खबरों पर सामने आया तेज गेंदबाज का रिएक्शन
- बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में खुद को घायल कर लिया था
- सोशल मीडिया पर उनके फिटनेस को लेकर वायरल हो रही थी खबरें
- इन खबरों को खुद बताया फेक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पांचवें सिडनी टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चर्चाओं का बाजार गर्मा गया था। सोशल मीडिया पर उनके फिटनेस को लेकर कई दावें किए जा रहे थे। लोगों का कहना था कि डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। और वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं दिखाई देने वाले हैं। लेकिन अब इसे लेकर तेज गेंदबाज का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इन खबरों पर हस्ते हुए इन्हें फेक बताया है।
बुमराह ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इन खबरों को झूठा बताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "मुझे पता है कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है, लेकिन इस खबर से मुझे काफी हंसी आई। इनके स्रोत अविश्वसनीय हैं।"
भारतीय तेज गेंदबाज की फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया में कई रिपोर्ट्स चल रही थी, जिनमें से कुछ ने दावा किया था कि बेड रेस्ट की वजह से वह खेल के मैदान से दूर रहने वाले हैं।
बताते चलें, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बुमराह ने न केवल गेंद बल्कि अपनी कप्तानी का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज तो रहे ही इसके अलावा उन्ही ं के कप्तानी के अंदर टीम ने पर्थ टेस्ट में जीत हासिल की थी। पूरे सीरीज में बुमराह ने कुल 32 शिकार किए थे। लेकिन सीरीज के आखिरी सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा के बाहर बैठने के फैसले से उन्हें टीम का नेतृत्व करन पड़ा था। लेकिन इस दौरान वह चोटिल हो गए थे। जिससे की चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी मौजूदगी पर संदेह जताई जा रही थी।
Created On :   16 Jan 2025 1:24 AM IST