Women's T-20 World Cup: ICC का बड़ा एक्शन! मैच फिक्सिंग के आरोप में 5 सालों के लिए प्रतिबंधित हुई ये बांग्लादेशी खिलाड़ी, बन गई बैन होने वाली इतिहास की सबसे पहली महिला क्रिकेटर

ICC का बड़ा एक्शन! मैच फिक्सिंग के आरोप में 5 सालों के लिए प्रतिबंधित हुई ये बांग्लादेशी खिलाड़ी, बन गई बैन होने वाली इतिहास की सबसे पहली महिला क्रिकेटर
  • ICC का बड़ा एक्शन!
  • मैच फिक्सिंग के आरोप में 5 सालों के लिए प्रतिबंधित हुई शोहली अख्तर
  • बन गई बैन होने वाली इतिहास की सबसे पहली महिला क्रिकेटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेशी महिला क्रिकेटर शोहेली अख्तर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 5 सालों के बैन की कड़ी सजा सुनाई है। दरअसल, इस बांग्लादेशी खिलाड़ी पर साल 2023 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए विमेंस टी-20 विश्व कप में मैच फिक्सिंग के लिए दोषी पाया गया है। 36 साल की महिला क्रिकेटर ने अपने उपर लगे इन आरोपों को खुद स्वीकारा है। इस दौरान उन्होंने आईसीसी के एंटी करपशन कोड (एसीसी) के पांच नियमों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की है।

अख्तर पर आईसीसी के आर्टिकल 2.1.1, 2.1.3, 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है। बांग्लादेशी खिलाड़ी के खुद जुर्म कबूल करने के लिए उनपर सिर्फ 5 सालों का प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें, उनके उपर लगया गया ये बैन 10 फरवरी 2025 से लेकर 2023 तक लागू रहेगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के अनुसार साल 2023 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेली गई टी-20 विश्व कप के दौरान शोहेली ने अपने एक साथी खिलाड़ी वॉइस नोट भेजकर टीम के अगले मैचों में फिक्सिंग करने के लिए उकसाया था।

वॉइस नोट में अख्तर ने अपनी साथी खिलाड़ी को बताया कि उनका चचेरा भाई क्रिकेट मैच पर बेटिंग करता है। वह चाहता है कि बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आगामी मैच में खिलाड़ी उसी गेंद पर और उसी तरह आउट हो जिस पर उन्हें कहा जाए। इसके लिए खिलाड़ी को 20 लाख रुपयों का लालच दिया गया था।

लेकिन शोहेली के इस ऑफर को उनकी साथी खिलाड़ी ने साफ मना कर दिया, और आईसीसी से इस बात की कम्पलेन कर दी। उन्होंने शोहेली के भेजी गई इस वॉइस नोट को आईसीसी को भज दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने शोहेली के खिलाफ एक्शन लिया।

Created On :   11 Feb 2025 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story