रेसिपी: गर्मियों में अपने पेट को दें राहत, घर पर बनाएं बिल्कुल आसान तरह से बेल का शरबत
- गर्मियों में अपने पेट को रखें ठंडा
- बेल का शरबत पीना होता है सेहत के लिए अच्छा
- बेल का शरबत बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आ गया है और तीखी धूप ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है। ऐसे मौसम में अपने आपको अंदर से ठंडा रखना चाहते हैं तो बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं बेल के शरबत की आसान रेसिपी जिसकी मदद से आप घर पर ही आराम से सभी के लिए बेल का शरबत बना पाएंगे। ये शरबत जितना ज्यादा स्वादिष्ट है उतना ही ज्यादा ये शरीर के लिए हेल्दी है। तो चलिए बेल के शरबत को बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में अच्छे से जानते हैं।
बेल का शरबत बनाने के लिए सामग्री
बेल - 1
पिसी चीनी - 8 बड़े चम्मच
जीरा पाउडर - 2 छोटे चम्मच
काला नमक - 2 छोटे चम्मच
लंबे समय तक टिकने के लिए बेल का शरबत
बेल का शरबत - 1 नग
चीनी - चीनी - 2 कप (450 ग्राम)
नींबू - 4
पुदीने की पत्तियां
काला नमक
जीरा पाउडर
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   29 April 2025 6:28 PM IST