रेसिपी: मिनटों में बनाएं तुरंत रिफ्रेश कर देने वाली हेल्दी ड्रिंक, यहां देखें बनाने का आसान तरीका
- परिवार के लिए बनाएं सौंफ का शरबत
- शरीर के लिए काफी फायदेमंद
- मन हो जाएगा तरोताजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में शरबत पीना का मजा ही कुछ और है। इसलिए आज हम आपके लिए सौंफ का शरबत बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये न केवल टेस्टी बल्कि काफी हेल्दी भी है। सौंफ में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। ये ड्रिंक इतनी स्वादिष्ट है कि लोग एक के बाद एक ग्लास पीते ही रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं सौंफ का जूस बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
सैंफ का शरबत बनाने के लिए सामग्री
Big Fennel seeds सौंफ - 1/2 कप
Fennel seeds सौंफ - 1/2 कप
Cardamom /Green Choti Elaichi छोटी इलाइची - 25
Black Peppercorns काली मिर्च - 1 चम्मच
Poppy Seeds खसखस - 1 चम्मच
Rock Sugar मिश्री - 400 ग्राम
Ice Cubes (बर्फ)
Black Salt (काला नमक)
Salt (नमक)
Cumin Powder जीरा पाउडर
Milk दूध
क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   17 April 2025 7:04 PM IST