रेसिपी: इस समर सीजन घर पर बनाएं 'टैपिओका जेली ड्रिंक', जानिए इसे बनाने की आसान विधि
- गर्मी के मौसम में बनाएं 'टैपिओका जेली ड्रिंक'
- इस आसान विधि से
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में गर्मी के सीजन की शुरुआत लगभग हो चुकी है। ऐसे में लोग चिलचिलाती धूप में गर्मी से राहत पाने के लिए तरह-तरह की कोल्ड्रिंक्स और जूस का सेवन करते हैं। इस सीजन हम अपने घरों में बैठकर कई तरह की ठंडी चीजे खाते हैं। इनमें मेंगों शेक, दही, छांछ और मट्ठा शामिल हैं। ऐसे में यदि आप घर में ही कुछ अलग तरह की चीज बनाने के विचार कर रहे हैं। तो आप टैपिओका जेली ड्रिंक ट्राई को मिनटों में तैयार कर सकते हैं। इस ड्रिंक का स्वाद काफी ज्यादा मजेदार होगा और इसको पीकर आपका दिल खुश हो जाएगा। आप इसे अपने फेमली मेंबर्स या गेस्ट को सर्व कर सकते हैं। आइए जानते हैं टैपिओका जेली ड्रिंक बनाने की विधि के बारे में
सामग्री -
● पानी (4 कप)
● सफेद चीनी ( 1/4 कप )
● सफेद बिना स्वाद वाली जेली पाउडर (25 ग्राम)
● फ्रूट कॉकटेल (835 ग्राम) को अपनी पसंद के किसी भी ताजे फल के साथ बदला जा सकता है
● ऑल पर्पस क्रीम या हैवी क्रीम (250 मि.ली.)
● गाढ़ा दूध (300 मि.ली.)
● वाष्पीकृत दूध या ताजा दूध (2 कप)
● लाल खाद्य रंग
● पीला खाद्य रंग
● हरा खाद्य रंग
● पके हुए छोटे टैपिओका मोती (1 कप)
वीडियो क्रेडिट - FOODIY REYNA
Created On :   16 March 2024 2:23 AM IST