रेसिपी: सुबह के नाश्ते में ट्राई करे गरमा-गरम आलू सूजी स्नैक्स, जानिए इसे बनाने की विधि
- घर में सिंपल नाश्ते से हो चुके हैं बोर
- ट्राई करें आलू सूजी स्नैक्स की टेस्टी रेसिपी
- जानिए इसे बनाने की विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बह की शुरुआत यदि टेस्टी नाश्ते से हो जाए तो पूरा दिन काफी अच्छा गुजरता है। आमतौर पर घरों में नाश्ते के तौर पर पोहा, उपमा या फिर किसी अन्य तरह का नाश्ता बनाया जाता हैं। यदि आपके परिवार में बच्चे से लेकर बड़े तक यह नाश्ता खाकर बोर हो चुके हैं। तो आप इसके बदले कुछ यूनिक और टेस्टी रेसिपी ट्राई कर सकती है। जिसे बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। आप घर में क्रिस्पी आलू सूजी स्नैक्स की स्वादिष्ट रेसिपी नाशते के समय बना सकती है। इसका टेस्ट इतना ज्यादा स्वादिष्ट रहेगा कि परिवार में बच्चे को यह काफी ज्यादा पसंद आएगी। साथ ही आप इसे सप्ताह में वीकेंड पर या दो से तीन बार भी बना सकती है। जिससे आपकी सेहत पर भी बुरा असर नहीं पडे़गा। आइए जानते हैं इस रेसिपी को बनाने की सरल विधि के बारे में
सामग्री-
2 मध्यम उबले आलू
1 कप - सूजी
1 कप - पानी
प्याज - 1
लहसून - 4 से 6
अदरक - 1 इंच
हरी मिर्च - 1
नमक - स्वाद अनुसार
तेल - 1 चम्मच
जीरा - 1/2 चम्मच
हींग - 1 चुटकी
तील के बीज - 1 चम्मच
अजवाईन - 1/4 चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच
चिली फ्लेक - 1/2 चम्मच
धनिया पत्ता - 2 बड़े चम्मच
नींबू का रस - 1 चम्मच
फ्राइंग के लिए तेल
वीडियो क्रेडिट - Shyamlis Kitchen
Created On :   13 Feb 2024 10:35 PM GMT