15 अगस्त स्पेशल रेसिपी: स्वतंत्रता दिवस को स्पेशल बनाने के लिए घर पर बनाएं चटपटा तिरंगा रोल, बच्चों के साथ बड़ों का भी दिल हो जाएगा खुश

  • अपने परिवार के साथ 15 अगस्त को बनाएं स्पेशल
  • बनाएं मसालेदार तिरंगा रोल
  • चलिए जानते हैं इस डिश को बनाने की विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हर त्योहार पर हम सभी के घर में कुछ ना कुछ स्पेशल बनता ही है। 15 अगस्त का दिन भी त्योहार की तरह ही मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत देश को आजादी मिली थी। 15 अगस्त को और भी ज्यादा स्पेशल और यादगार बनाने के लिए क्यों ना आप घर पर ही मसालेदार तिरंगा रोल बनाएं और अपने परिवार के साथ लुत्फ उठाएं। तीन रंगों वाली ये दिश देखने के साथ-साथ खाने में भी बड़ी ही स्वादिष्ट है। कई लोग अपनी डिश को सुंदर दिखाने के लिए आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि तिरंगा रोल आर्टिफिशियल कलर के बिना कैसे बनाया जाता है। चलिए जानते हैं इस टेस्टी और मसालेदार डिश को बनाने के लिए क्या सामग्री की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़े -मन है रसगुल्ले खाने का तो घर पर ही बनाएं एकदम मार्केट जैसे रसगुल्ले, एक बार खा लेंगे तो बाहर के रसगुल्ले भूल जाएंगे

सामग्री:

मैदा (सभी उद्देश्यों के लिए आटा) - 3 कप

पालक और धनिया प्यूरी -1/2 कप

गाजर प्यूरी - 1/2 कप

गरम तेल - 4½ बड़ा चम्मच

स्वादानुसार नमक

स्टफिंग (मसाला):

आलू - 3 (मध्यम आकार)

धनिया, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट - 1 बड़ा चम्मच

दाबेली मसाला - 1 बड़ा चम्मच

मूंगफली पाउडर - 2 बड़े चम्मच

तिल पाउडर - 2 बड़े चम्मच

सेव - 2 बड़े चम्मच

स्वादानुसार नमक

तलने के लिए तेल

क्रेडिट- Anjali's Kitchen and Vlogs

यह भी पढ़े -घर पर बनाएं बेसन से बना यह टेस्टी रेसिपी, सुबह के नाश्ते के लिए रहेगी परफेक्ट

Created On :   6 Aug 2024 12:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story