रेसिपी: क्रिस्पी एंड टेस्टी सूजी पापड़ बनाने की सिंपल रेसिपी, सिर्फ इस एक सीक्रेट इंग्रेडिएंट से आ जाएगा मार्केट वाला स्वाद
By - Bhaskar Hindi |2 Dec 2024 5:03 PM IST
- घर पर बनाएं स्वादिष्ट सूजी के पापड़
- मिनटों में बनकर हो जाएगा तैयार
- जानें सूजी पापड़ की आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। लंच हो या डिनर, हममें से कई लोगों को खाते समय पापड़ चाहिए होता है। लेकिन अगर ना मिले तो खाना अधूरा-अधूरा सा लगाता है। ज्यादातर लोगों के घरों में बाजार से रेडीमेड पापड़ ही आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें लगता है घर पर पापड़ बनाना बहुत झंझट का काम है। लेकिन आज हम आपके लिए सूजी के पापड़ बनाने की सबसे आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसे खाकर बिलकुल मार्केट वाला स्वाद आएगा। साथ ही साथ पापड़ बेहद क्रिस्पी भी बनेगा। तो चलिए जानते हैं बाजार स्टाइल पापड़ बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
सामग्री
सूजी - 1 कप
पानी - 8 कप
नमक - 1/2 छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा - 1/8 छोटा चम्मच
जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
काली मिर्च - 1/2 छोटा चम्मच
तेल - फ्राई करने के लिए
क्रेडिट- CookingShooking Hindi
Created On :   2 Dec 2024 5:03 PM IST
Next Story