रेसिपी: इस दिवाली बनाएं घी से लथपथ सूजी का परफेक्ट हलवा, ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स से बढ़ जाएगा डिश का स्वाद
- 31 अक्टूबर को धूमधाम से मनाई जाएगी दिवाली
- सिर्फ 5 मिनट में बनाएं दिवाली की परफेक्ट डिश
- सूजी का हलवा बनाने की सिंपल विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। ज्यादातर लोगों के घरों में दिवाली की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। दिवाली आने से पहले ही जगह-जगह त्योहार की धूम दिखने लग जाती है। कल हमारें घर कई लोग दिवाली की शुभकामनाएं देने आएंगे। ऐसे में हम घर पर बने गर्मा-गरम हलवे से उनका मुंह मीठा करवा सकते हैं। आज हम आपके लिए सूजी का हलवा बनाने की परफेक्ट रेसिपी लेकर आए हैं। ड्राई फ्रूट्स से भरपूर और घी से लथपथ हलवा खा कर मेहमान काफी खुश हो जाएंगे। इस रेसिपी की सबसे अच्छी बात है कि ये मात्र 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है। तो चलिए जानते हैं स्वादिष्ट सूजी के हलवे को बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
सामग्री
घी- 1/2 कटोरी
बादाम
काजू
किशमिश
सूजी- 1/2 कटोरी
बेसन- 1 चम्मच
पानी- 1.5 कप
केसर पानी- थोड़ा
चीनी- 1/2 कटोरी
पिस्ता
क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   30 Oct 2024 11:43 AM GMT