रेसिपी: बच्चों के टिफिन में दें चटपटे पाव, खाली वापस आएगा लंच बॉक्स, जानें बनाने की आसान विधि
By - Bhaskar Hindi |20 Jan 2025 4:48 PM IST
- घर पर बनाएं बाजार जैसे मसालेदार पाव
- बच्चों को आएगा बेहद पसंद
- फॉलो करें ये सिंपल रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई बार शाम के नाश्ते में कुछ लाइट खाने का मन होता है। लेकिन हर बार क्या नया बनाया जाए समझ ही नहीं आता। अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज हम आपके साथ काफी चटपटा-मसालेदार और टेस्टी डिश बनाने की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। चटपटी ब्रेड काफी लाइट और जल्दी बनने वाला नाश्ता है। आप बच्चों के टिफिन बॉक्स में भी इसे दे सकते हैं। तो चलिए जानते हैं चटपटा पाव बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
मसाला पाव के लिए सामग्री
6 पाव (भारतीय ब्रेड बन्स)
2 बड़े चम्मच मक्खन
½ छोटा चम्मच जीरा
¼ कप कटा हुआ प्याज
1/3 कप कटे हुए टमाटर
¼ कप कटी हुई शिमला मिर्च
3 बड़े चम्मच लाल मिर्च का पेस्ट
2 बड़े चम्मच लहसुन का पेस्ट
1 बड़ा चम्मच पाव भाजी मसाला
स्वादानुसार नमक
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
गार्निश के लिए ताजा धनिया
क्रेडिट- Hebbars Kitchen
Created On :   20 Jan 2025 4:48 PM IST
Next Story