रेसिपी: इस रोज डे गुलाब की जगह देना चाहते हैं कुछ खाने के लिए अच्छा और सुंदर, तो इन रोज कुकीज की रेसिपी को करें ट्राई
- वैलेंटाइन शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी
- पहला दिन होता है रोज डे
- रोज कुकीज बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। इसमें पहला दिन रोज डे के नाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर ग्रैटिट्यूड व्यक्त करते हैं। अगर आप इस दिन किसी के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो आप रोज डे के दिन रोज की जगह आप रोज कुकीज भी बना सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये क्या है और कैसे बनता है तो बता दें, ये एक बहुत ही आसान और टेस्टी रेसिपी है जिसको बनाने और खाने दोनों में ही काफी मजा आएगा। अगर आप भी इसको बनाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इसको बनाने में किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
रोज कुकीज बनाने के लिए सामग्री
1 पूरा अंडा
1/4 चम्मच नमक
1/4 कप पिसी चीनी
1/2 कप दूध (कमरे के तापमान पर) और तरल घोल बनाने के लिए अतिरिक्त 1/3 कप (लगभग)
1 कप मैदा (ऑल-पर्पस आटा)
1/3 कप चावल का आटा
1 बड़ा चम्मच खाना पकाने का तेल
1 चम्मच काले तिल
वीडियो क्रेडिट- Florency Dias
Created On :   5 Feb 2025 10:18 PM IST